KKR से करोड़ो ऐंठ इस खिलाड़ी ने दिया धोखा, IPL 2024 में बिकने के बाद खेलने से कर दिया इनकार, सदमे में गंभीर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Big blow to KKR mujeeb ur rahman may withdraw name from IPL 2024

19 दिसंबर को दुबई में हुई इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी मिशेल स्टार्क को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदकर सभी को चौंका दिया है। गौतम गंभीर की केकेआर ने ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को खरीद अपनी टीम को मजबूत करने की कोशिश की। लेकिन आईपीएल 2024 से पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि KKR के एक खिलाड़ी का आगामी सीजन में खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है।

KKR को IPL 2024 से पहले लगा तगड़ा झटका

KKR

इंडियन प्रीमियर लीग के आगमी संस्करण यानी आईपीएल 2024 की तैयारियां हो गई है। 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसों को बौछार की। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा मेहरबान रही।

गौतम गंभीर की फ्रेंचाइजी (KKR) ने ऑस्ट्रेलिया के खूंखार खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए तिजोरी खाली थी। हालांकि, इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मुजीब उर रहमान का आईपीएल का अगला सीजन खेलना मुश्किल लग रहा है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

KKR को हो सकता है करोड़ों का नुकसान 

kkr

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि वह मुजीब उर रहमान का को अनआपत्ति प्रमाण पत्र नहीं देगा। दरअसल, मुजीब उर रहमन ने 1 जनवरी, 2024 से जारी किए जाने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से रिलीज़ करने की इच्छा ज़ाहिर की थी और राष्ट्रीय आयोजनों में उनकी भागीदारी के लिए उनकी सहमति पर विचार करने का अनुरोध किया था। इसलिए बोर्ड ने यह कदम उठाने का फैसला का है। लेकिन उसके इस निर्णय से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को तगड़ा झटका लग सकता है।

करोड़ों रुपए देकर किया था टीम में शामिल 

ipl 2024

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुजीब उर रहमान को आईपीएल 2024 ऑक्शन में करोड़ों रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। फ्रेंचाइजी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी को दो करोड़ के बेस प्राइस में खरीदा था। वहीं, अगर बात की जाए उनके आईपीएल करियर की तो उन्होंने उन्होंने अभी तक 19 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान मुजीब उर रहमान ने 8.18 की इकानॉमी से 19 विकेट झटकाई। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Gautam Gambhir kkr Kolkata Knight Riders Mujeeb Ur Rahman IPL 2024