भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान और इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुआ ये खूंंखार ओपनर, IPL 2024 में करेगा वापसी

Published - 07 Jan 2024, 12:16 PM

Team India के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान और इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुआ ये खूंंखार ओपनर, IPL 2024 में...

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है. मैच 11, 14 और 17 जनवरी को खेले जाएंगे. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम (Team India) को बड़े बड़े झटके लग रहे हैं. हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव तो पहले से ही इस सीरीज से बाहर हैं.

अब एक खतरनाक सलामी बल्लेबाज भी अफगानिस्तान सीरीज (IND vs AFG) के साथ साथ इंग्लैंड (IND vs AFG) के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गया है. इसका मतलब ये हुआ कि अब ये खिलाड़ी सीधे IPL 2024 में फिल्ड पर दिखेगा.

Team India को लगा बड़ा झटका

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

अफगानिस्तान सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) को तीसरा बड़ा झटका ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के रुप में लगा है. साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के दौरान इंजर्ड हुए गायकवाड़ रिकवर नहीं कर पाए हैं और अफगानिस्तान टी 20 सीरीज के साथ ही वे इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी बाहर हो गए हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान स्लिप में फिल्डिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी और वे तीसरे वनडे के साथ ही अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे.

बढ़ा टेस्ट डेब्यू का इंतजार

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के टेस्ट डेब्यू का इंतजार और बढ़ गया है. उन्हें पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) स्कवॉड में शामिल किया गया था लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला. साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले वे इंजर्ड होकर बाहर हो गए और अब वे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. देखना है इस खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू कब होता है.

भारतीय क्रिकेट का भविष्य

ind vs aus highlights

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर की तरह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को भी टीम इंडिया (Team India) का भविष्य माना जाता है. साउथ अफ्रीका दौर पर मुकेश कुमार और श्रेयस अय्यर के अलावा गायकवाड़ तीसरे ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें तीनों ही फॉर्मेट के लिए चुना गया था लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और वे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए.

गायकवाड़ अब सीधे IPL 2024 में सीएसके की पीली जर्सी में दिखेंगे. इस खिलाड़ी को सीएसके का भी भविष्य माना जाता है. करियर पर गौर करें तो भारतीय टीम की तरफ से गायकवाड़ ने 6 वनडे में 1 अर्धशतक लगाते हुए 115 और 19 टी 20 में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 500 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- T20 सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 33 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, 2 महीने बाद इस दिग्गज की वापसी

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान को हल्के में लेकर हुआ भारत की C टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, उमरान और वेंकटेश की वापसी

Tagged:

Ruturaj Gaikwad team india IND vs AFG Ind vs Eng