सेमीफाइनल में भिड़ने से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, चोटिल हुआ मैच विनर खिलाड़ी, अब नहीं होगा प्लेइंग-XI का हिस्सा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इस गुमनाम ऑलराउंडर के सामने हार्दिक पंड्या और बेन स्टोक्स भी भरते हैं पानी, टी20 वर्ल्ड कप में भी पक्की हुई जगह

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है. इस मैच को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और 4 साल पहले विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल न्यूजीलैंड से मिली हार की कहानी भी सुर्खियों में है लेकिन भारतीय फैंस का मानना है कि टीम इंडिया (Team India) इस बार न्यूजीलैंड से पुराना हिसाब चुकता करते हुए फाइनल का टिकट कटाएगी. लेकिन इसी भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है.

स्टार ऑलराउंडर हुआ टीम से बाहर

Hardik Pandya Hardik Pandya

विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहली भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. खबर ये है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और टी 20 फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. हार्दिक अभी भी अपने टखने की इंजरी से रिकवर नहीं कर पाए हैं. हार्दिक का ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है.

विश्व कप के दौरान हुए चोटिल

Hardik Pandya Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को विश्व कप 2023 के दौरान टीम इंडिया (Team India) का अहम खिलाड़ी माना जा रहा था और शुरुआती कुछ मैचों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस बात को साबित भी किया था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंद पर फिल्डिंग करते हुए वे इंजर्ड हो गए थे. पहले अनुमान लगाया गया था कि वे सेमीफाइनल तक ठीक हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और विश्व कप से बाहर हो गए.

क्या साउथ अफ्रीका सीरीज पर भी खतरा?

Hardik Pandya Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. देखना होगा कि इस बेहद महत्वपूर्ण सीरीज तक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी इंजरी से रिकवर कर पाते हैं या नहीं. हार्दिक एक शानदार ऑलराउंडर हैं और अपने दम पर मैच जीताने की क्षमता रखते हैं ऐसे में उनका किसी भी मैच या दौरे पर न होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होता है.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप खत्म होते ही विराट कोहली की जगह लेगा रोहित शर्मा का चेला, नंबर-3 पर मचा रहा है कोहराम

World Cup 2023 team india ind vs aus hardik pandya