दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक ये 2 सीनियर खिलाड़ी हुए बाहर  

author-image
Pankaj Kumar
New Update
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर Team India पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक ये 2 सीनियर खिलाड़ी हुए बाहर  

Team India: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज ड्रॉ करा लिया था. उम्मीद की जा रही थी कि टीम वनडे और टेस्ट सीरीज जीतकर दक्षिण अफ्रीका की धरती पर इतिहास रचेगी लेकिन इन दोनों सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है. वनडे और टेस्ट सीरीज से दो बड़े और अहम खिलाड़ी बाहर हो गए हैं जिसका नुकसान टीम को उठाना पड़ सकता है. आईए जानते हैं इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में...

दीपक चाहर

Deepak Chahar Deepak Chahar

साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) बाहर हो गए हैं. उन्होंने अपना नाम सीरीज से वापस ले लिया है. इसके पीछे उन्होंने पारिवारिक कारण बताया है. बता दें कि चाहर टी 20 सीरीज के लिए भी टीम में थे लेकिन अपने पिता के खराब स्वास्थ्य की वजह से टीम के साथ अफ्रीका नहीं गए थे. बीसीसीआई ने चाहर के बाहर होने की पुष्टी की है और उनके विकल्प के रुप में आकाशदीप के नाम का ऐलान किया है.

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था. लेकिन उस समय ये भी कहा गया था कि शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं. फिट होने के बाद ही वे अफ्रीका जाएंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अब उन्हें अनफिट घोषित कर दिया है और वे दौरे से बाहर हो गए हैं. बता दें कि शमी को विश्व कप 2023 के दौरान इंजरी हो गई थी.

Team India की मुश्किल बढ़ी

Team India Team India

विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. उन्होंने महज 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को आगामी टेस्ट सीरीज में शमी से काफी उम्मीद थी जो की अब टूट गई है. वहीं पिता की बीमारी की वजह से वनडे सीरीज से अपना नाम लेने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) के लिए भी ये फैसला काफी मुश्किल रहा होगा. दीपक ने लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी की थी.

ये भी पढ़ें- BCCI ने बनाया मस्त प्लान, क्रिकेट के मैदान पर होगी सचिन-सहवाग वापसी, इस लीग में खेलेंगे युवा समेत रिटायर्ड प्लेयर्स

ये भी पढ़ें- मिचेल स्टार्क या ट्रेविस हेड नहीं बल्कि ये खिलाड़ी IPL 2024 में बिकेगा सबसे महंगा, लगेगी 20 करोड़ की बोली

team india Mohammed Shami deepak chahar sa vs ind