Rohit Sharma: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम का एक अहम खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गया है. भारतीय टीम के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है. अभी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत का मिशन पूरा भी नहीं हुआ है कि इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. संजू सैमसन के भारत लौटते ही एक और बड़ा मैच विनर चोटिल हो गया है. इसकी अपडेट खुद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दी है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
ये अहम खिलाड़ी हुआ इंजर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ टॉस के वक्त रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बार फिर से इंजर्ड हो गए हैं. उन्हें बैक इंजरी है और इस वजह से वे पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं बन पाए.
अब श्रेयस अय्यर का इंजर्ड होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. इंजरी की वजह से ही वो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर थे. एशिया कप (Asia Cup 2023) में उनकी वापसी एक बड़ी खुशखबरी मानी जा रही थी. लेकिन अब वर्ल्ड कप से पहले फिर इस तरह की खबर ने भारतीय टीम की टेंशन को बढ़ा दिया है.
फिटनेस पर अपडेट नहीं
श्रेयस अय्यर की चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ खास जानकारी तो नहीं दी है. ऐसे में वो कब तक पूरी तरह फिट होकर प्लेइंग XI में वापसी करेंगे इसे भी लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है. टीम इंडिया के लिए बेहतर यही होगा कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर न हो और वे जल्द ही फिट होकर खेलने की स्थिति में हों. बता दें कि श्रेयस अय्यर 2022 में वनडे में भारत के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं.
केएल राहुल की एंट्री
श्रेयस अय्यर की चोट ने केएल राहुल की टीम इंडिया की प्लेइंग XI में वापसी का रास्ता खोल दिया है. जी हां ...पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI में श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल को शामिल किया गया है. इस मैच में टीम इंडिया को राहुल से मध्यक्रम में एक अच्छी पारी की जरुरत होगी.