New Update
T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है. विश्व कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा को घोषित किया जा चुका है जबकि उपकप्तान के रुप में हार्दिक पांड्या के नाम का ऐलान भी हो चुका है.
लेकिन बाकी के 13 खिलाड़ी कौन होंगे. इस पर संशय बरकरार है. भारतीय टीम के लिए विश्व 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले सबसे बड़ी समस्या बड़े खिलाड़ियों का चोटिल होना है.
सूर्या इंजर्ड, शमी हुए बाहर
- टी 20 विश्व कप T20 World Cup 2024 से पहले भारतीय टीम के लिए सबसे बुरी खबर मोहम्मद शमी को लेकर आई थी.
- घुटने की समस्या की वजह से विश्व कप 2023 के बाद से एक भी मैच नहीं खेल पाए मोहम्मद शमी विश्व कप से भी बाहर हो गए हैं.
- उनकी वापसी की संभावना इस साल के अंत तक है. इसके अलावा भारतीय टीम के लिए दूसरी बड़ी परेशानी सूर्यकुमार यादव की इंजरी है.
- साउथ अफ्रीका दौरे इंजर्ड सूर्या अभी भी फिट नहीं हैं. उन्हें एनसीए की तरफ से आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
- ऐसे में उन्हें विश्व कप के पहले फिट घोषित किया जाता है या नहीं ये बड़ा सवाल कप्तान रोहित शर्मा के लिए है.
- बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी 20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें- “उसकी वजह से ही…”, SRH को एकतरफा मैच में रौंदकर गदगद हुए शुभमन गिल, इस बूढ़े खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
ये दिग्गज हुआ इंजर्ड
- आईपीएल में 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के बीच हुई मैच में डीसी की प्लेइंग XI में कुलदीप यादव का नाम नहीं था.
- कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि कुलदीप को इंजरी है. इसी वजह से वो प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं.
- कुलदीप की इंजरी सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की समस्या नहीं है बल्कि भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी चिंता का विषय है.
- मौजूदा समय में कुलदीप वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के श्रेष्ठ स्पिनर हैं.
- उनका टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में खेलना लगभग तय है.
- ऐसे में उन्हें इंजरी होती है और विश्व कप से बाहर होते हैं तो भारतीय टीम के लिए परेशानी हो सकती है.
T20 World Cup 2024: कब होगा टीम का ऐलान?
- पीटीआई की खबर के मुताबिक टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में कर सकता है.
- विश्व कप टीम के चयन के लिए आईपीएल 2024 में बेहद अहम है. इसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन होना है.
- अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक 60 से 65 प्रतिशत मैच हो चुके होंगे. इन्हीं मैचों में प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन होना है.
- बता दें कि आईसीसी ने विश्व कप 2024 के लिए सभी टीमों को 1 मई तक अपना स्कवॉड घोषित करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पथिराना बन गए सुपरमैन, हवा में 5 सेकंड उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, तो धोनी के रिएक्शन ने लूटी महफ़िल