New Update
आईपीएल 2024 में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने फैंस के दिलों में जगह बना ली है। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पैट कमिंस की अगुवाई में टीम कमाल की नजर आई। इस बीच SRH के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के स्टार खिलाड़ी के आईपीएल 2024 के दूसरे चरण का हिस्सा बनने की तस्वीर साफ नहीं है। वहीं, अब एक रिपोर्ट की वजह से उनका शेष सीजन का हिस्सा बनने पर सवालिया निशान लग गया है।
IPL 2024 के बीच SRH को लगा झटका
- दरअसल, आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा के टखने में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह पहले चरण का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं, अभी तक टूर्नामेंट में उनकी मौजूदगी को लेकर तस्वीर स्पष्ट नहीं हुई है।
- इसी बीच अब वानिंदु हसरंगा के मैनेजनर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने क्रिकबज पर दिए अपने बयान में कहा कि वह अभी चेकअप के लिए दुबई जाएंगे। लेकिन वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जरूर जुड़ेंगे। उन्होंने कहा,
- "वह जल्द ही शामिल होंगे। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि वह निश्चित रुप से टीम में शामिल होंगे। यदि पैसा एक फैक्टर होता, तो हम 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर नामांकन कर सकते थे। इसके अलावा, कम गेम का मतलब कम पैसा है। उन्हें टखने की चोट का ध्यान रखना होगा वे टीम के कप्तान भी हैं।"
मुंबई इंडियंस के खिलाफ SRH ने रचा इतिहास
- 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का आठवां मुकाबला खेला गया था। राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। जहां पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने कातिलाना गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम को करारी शिकस्त दी थी।
- पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 277 रन बनाए, जोकि आईपीएल के इतिहास का सर्वाधिक स्कोर रहा। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने क्रमशः 62 रन, 63 रन, 42 रन* और 80 रन* की पारी खेली।
- जवाब में मुंबई इंडियंस पांच विकेट खोकर 246 रन ही बना पाई, जिसके चलते उसको 31 रन हार झेलनी पड़ी। बल्लेबाजों के लिए हैदराबाद के गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ।
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस प्रदर्शन से फैंस काफी खुश हुए। हालांकि, वानिंदु हसरंगा का टीम से बाहर होना टीम के लिए किसी बड़ी बुरी खबर से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां