वर्ल्ड कप 2023 से पहले टेंबा बवूमा से छिनी गई कप्तानी! अब ये खिलाड़ी संभालेगा दक्षिण अफ्रीका की कमान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023 से पहले टेंबा बवूमा से छिनी गई कप्तानी! अब ये खिलाड़ी संभालेगा दक्षिण अफ्रीका की कमान

World Cup 2023: विश्व कप 2023 से पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. शुरुआती 3 मैचों में 2 जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. साउथ अफ्रीका के लिए 15 सितंबर को खेला जाने वाला चौथा वनडे काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर टीम ये मैच हारती है तो सीरीज गंवा देगी. चौथे मैच से पहले साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है.

मैच के लिए उपलब्ध नहीं कप्तान

Temba Bavuma Temba Bavuma

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे से पहले साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है. इस मैच में टीम के नियमित कप्तान टेंबा बवूमा (Temba Bavuma) उपलब्ध नहीं होंगे. बवूमा को माइनर इंजरी है जिसकी वजह से उन्हें प्लेइंग XI से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह टी 20 फॉर्मेट के कप्तान एडन मार्कराम को कप्तानी सौंपी गई है. साउथ अफ्रीका चाहेगी की उनके कप्तान जल्द फिट हो.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन

Temba Bavuma Temba Bavuma

टी 20 सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे टेंबा बवूमा ने वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले तीन मैचों में बवूमा ने नाबाद 114, 46 और 57 की पारियां खेली हैं. ये सभी पारियां कप्तान ने बेहद मुश्किल हालात में खेली हैं. साउथ अफ्रीका अपने कप्तान से ऐसी ही पारियों की उम्मीद आगामी विश्व कप (World Cup 2023) में भी करेगी.

वनडे में शानदार रिकॉर्ड

Temba Bavuma Temba Bavuma

टी 20 क्रिकेट में बवूमा का रिकॉर्ड जितना खराब रहा है वनडे में उन्होंने उतना ही कमाल का प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उनपर भरोसा करते हुए उन्हीं के नेतृत्व में विश्व कप में जाने का फैसला किया है. बवूमा ने अपने करियर में अबतक 29 वनडे मैचों में 56.95 की औसत से 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 1367 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 144 रन रहा है.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ तिलक वर्मा को रोहित ने पहनाई डेब्यू कैप, तो टीम ने तालियों की गड़गड़ाहट से बढ़ाया हौसला, वायरल हुई तस्वीरें

Temba Bavuma World Cup 2023 SA vs AUS