Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विश्व भर में खास पहचान बनाई. जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट के भगवान कहा जाता है. इनटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 100 शतक दर्ज है. वहीं फैंस उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन उनके चाहने वालो को क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा झटका दिया हैं.
क्रिकेट बोर्ड ने Arjun Tendulkar को दिया बड़ा झटका
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लाड़ले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को बड़ा झटका लिया है. अर्जुन ने पिछसे साल घरेलू क्रिकेट में मुंबई का साथ छोड़ गोवा से खेलना का मन बनाया था. उन्होंने इस टीम के साथ मैच भी खेले थे. लेकिन 18 जुलाई को गोवा क्रिकेट टीम के लिए 28 खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी की.
जिसमें रणजी ट्रॉफी सीजन 2023-24 में संभावित सदस्यों कि लिस्ट जारी की. लेकिन इस लिस्ट में अर्जुन तेंदुलकर का नाम नाम शामिल नहीं किया गया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि वह इस टीम के साथ नहीं खेलेंगे. या फिर क्रिकेट से दूरी बना रहे हैं?
— Mayank Kumar (@moonstar_live) July 24, 2023
IPL 2023 में मुंबई के लिए किया डेब्यू
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 2 साल के लंबे इंतजार के बाद अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को डेब्यू का मौका किया. इस दौरान अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गहरी छाप छोड़ी. उन्हें 3 मैचों में मौका मिला. जिसमें अर्जुन ने 4 विकेट अपने नाम किए. हालांकि उन्हें बैटिंग में हाथ आजमाने का मौका नहीं मिला.
अर्जुन तेंदुलकर का घरेलू क्रिकेट करियर
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के घरेलू क्रिकेट के करियर की बात करते तो उन्होंने अब तक कुल 7 लिस्ट ए और 7 फर्स्ट क्लास मैच खेलें हैं. लिस्ट ए में अर्जुन ने 8 विकेट लिए हैं जबकि फर्स्ट क्लास में उनके नाम 12 विकेट झटके हैं. इसके अलावा वह टी20 में वह 33 विकेट ले चुके हैं. जबकि बल्लेबाजी करते हुए 120 रन भी बनाए हैं.
यह भी पढ़े; BCCI ने बजाया IPL 2024 का बिगुल, इस बार ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बरसेगा दोगुना पैसा, इस दिन होगी नीलामी!