Rohit Sharma: टीम इंडिया इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका आखिरी मैच 7 मार्च से 11 मार्च तक होगा. इसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त रहेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से यह आईपीएल भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है.
बता दें कि आईपीएल 2024 के तुरंत बाद 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी का सबसे छोटा फॉर्मेट टूर्नामेंट खेला जाएगा. लेकिन टीम इंडिया को मेगा ईवेंट से पहले बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम का एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप से पहले Rohit Sharma की मुश्किलें बढ़ीं
मालूम हो कि मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने पिछले टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी दिखाकर विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया था. इससे समझा जा सकता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए शमी कितने अहम खिलाड़ी हैं. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद से वह चोटिल है. उसके बाद से उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है. अब शमी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक टीम इंडिया को झटका लग सकता है.
मोहम्मद शमी हो सकते हैं बाहर
दरअसल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में उनकी सफल सर्जरी हुई है. सर्जरी के बाद इसकी पुष्टि हुई है. शमी आईपीएल में नहीं खेलेंगे. इसके अलावा वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेलते नजर आएंगे, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम के लिए बड़ा झटका है.
आपको बता दें कि पहले से ही ऐसी उम्मीद थी कि तेज गेंदबाज आईपीएल में नहीं खेलेंगे. लेकिन कयास लगाए जा रहे थे कि वह वर्ल्ड कप 2024 के लिए फिट हो जाएंगे. लेकिन हालिया मीडिया रिपोर्ट्स से साफ हो गया है कि शमी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. क्योंकि कहा जा रहा है कि शमी को 3-4 महीने आराम करना पड़ सकता है. इसलिए अब शमी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे.
Rohit Sharma को खलेगी मोहम्मद शमी की कमी
मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं. तो ये इन ब्लू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. अगर शमी विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं तो निस्संदेह भारतीय टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी. लेकिन अब भारतीय टीम को सोचना चाहिए कि शमी की जगह किसे टीम में लिया जाए. तेज गेंदबाज के प्रदर्शन की बात करें तो वह पिछले साल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें : “जब IPL आएगा तो…”, सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के खिलाफ उगला जहर, टेस्ट सीरीज छोड़ने पर कसा तंज