RCB: टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी IPL 2024 की तैयारी में जुट जाएंगे. जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा. लेकिन, इस ओपनिंग मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी ने RCB को बड़ा झटका दे दिया है. इस खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर अपनी फ्रेंचाइजी को भी संकट में डाल दिया है?
RCB के खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी को दिया बड़ा झटका
भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं. DK अपने आईपीएल करियर को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया (Team India) के 38 वर्षीय विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला लेंगे. इस सीजन के बाद कार्तिक आईपीएल की जर्सी में नजर नहीं आएंगे.
Dinesh Karthik आखिरी बार लेंगे IPL में हिस्सा
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन में हिस्सा लेंगे. वह मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं. पिछले साल दिनेश कार्तिक ने RCB के लिए 13 मैच खेले. जिसमें 11.67 की औसत से सिर्फ 140 रन बनाए. साल 2008 से आईपीएल खेल रहे कार्तिक के लिए आखिरी सीजन हो सकता है. उन्होंने आईपीएल की जर्नी में 6 टीमों का प्रतिनिधित्व किया. कार्तिक ने आईपीएल का डेब्यू सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला. उनकी यात्रा पंजाब किग्स, मुंबई इंडियंस, केकेआर से होते आरसीबी तक पहुंची. जहां उनके आईपीएल करियर की यात्रा समाप्त हो सकती है.
दिनेश कार्तिक का कुछ ऐसा रहा है करियर
महेंद्र सिंह धोनी के चलते दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टीम इंडिया (Team India) में अपनी परमानेंट जगह नहीं बना सकें. उन्हें विकेटकीपर होने काफी नुकसान उठाना पड़ा. यही कारण है कि उन्हें मैन इन ब्लू में ज्यादा मौके नहीं मिले. कार्तिक ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. जबकि साल 2018 के बाद से उन्हें बाहर का रास्ता दिया दिया गया.
दिनेश कार्तिक को 20 सालों में सिर्फ 26 टेस्ट खेले .जिसमें 1025 रन बनाए. उन्होंने 57 कैच लेने के अलावा 6 स्टंप भी किए. वहीं वनडे करियर की बात करें तो में उन्होंने 2004 और 2019 के बीच 94 मैच में 1752 रन बनाए और 64 कैच तथा 7 स्टंपिंग की. अंत में टी20 फॉर्मेट की बात करें तो 60 मैच खेले. जिसमें 26.38 की औसत से 686 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने गुरुग्राम में किराए पर दिए अपने 12 ऑफिस, अब घर बैठे हर महीने इतने करोड़ किराया वसूल करेंगे किंग कोहली