RCB को लगा तगड़ा झटका, IPL 2023 के पूरे सीजन से अचानक बाहर हुआ 3795 रन बनाने वाला बल्लेबाज

author-image
Pankaj Kumar
New Update
RCB फैंस को लगा तगड़ा झटका, Rajat Patidar बड़ी वजह के चलते IPL 2023 से हुए बाहर

IPL 2023: मुंबई इंडियंस पर धमाकेदार जीत के साथ 16 वें सीजन का शानदार आगाज करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बड़ा झटका लगा है. पिछले सीजन में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से RCB को कई मैच जीताने वाले एक खिलाड़ी को चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है. पहले से ही कई बड़े खिलाड़ियों के चोट से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. दरअसल, जिस खिलाड़ी के चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर होने की घोषणा हुई है वे हैं टीम के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) .

पूरे सीजन से बाहर हुए रजत पाटीदार

Rajat Patidar ruled out of IPL 2023

विकेटकीपर बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. दरअसल, पाटीदार का IPL 2023 में खेलना लंबे समये से संदेह के घेरे में था. उनके बारे में रिपोर्ट ये थी कि वे IPL 2023 के शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे बाद के मैचों में वे उपलब्ध रहेंगे. इसके रिपोर्ट आई की एमआरआई स्केन के बाद ही उनके (Rajat Patidar) खेलने और न खेलने पर फैसला होगा लेकिन अब ये बात पूरी तरह स्पष्ट हो गई है कि पाटीदार इस सीजन में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.

पिछले सीजन किया था बेहतरीन प्रदर्शन

Rajat Patidar

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लाइमलाइट में आए थे. पाटीदार ने पिछले सीजन के 8  मैचों में 55.50 की औसत से 333 रन बनाए थे जिसमें 2 शतक और 1 शतक शामिल था. पाटीदार ने प्लेऑफ में बैंगलोर के खिलाफ शतक जड़ा था और प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर बने थे. इस प्रदर्शन के बाद इस सीजन में पाटीदार से बैंगलोर को बहुत उम्मीद थी. पाटीदार ने IPL के कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें 404 रन हैं.

घरेलू क्रिकेट में तगड़ा रिकॉर्ड

Rajat Patidar

रजत पाटीदार डोमेस्टिक क्रिकेट मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हैं. 29 साल के पाटीदार ने अबतक 52 प्रथम श्रेणी के मैचों में 45.72 की औसत से 3795 रन बनाए हैं. इसमें 11 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन है.  इतने जबरदस्त रिकॉर्ड के बावजूद IPL ने रजत को बड़ी पहचान दी है. IPL 2023 से बाहर होना उनके लिए निश्चित ही निराशाजनक है.

ये भी पढ़ें- IPL 2023: बीच सीजन इस टीम ने अचानक बदल डाला अपना कप्तान, फैंस को लगा तगड़ा झटका

RCB Rajat Patidar IPL 2023