मिट्टी में मिल गए RCB के 12.50 करोड़ रुपये, ये सीनियर खिलाड़ी अचानक हुआ चोटिल, IPL 2025 खेलना मुश्किल

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने इस एक खिलाड़ी पर 12.50 करोड़ रुपये खर्च किए लेकिन इस चोटिल होने के कारण ये खिलाड़ी आईपीएल..

author-image
CA Hindi Desk
New Update
RCB

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की टक्कर के एक ऐसे खिलाड़ी पर बोली लगाई जो अगले सीजन में टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई टीम का दिग्गजड गेंदबाज माना जाता है।

इस खिलाड़ी का आरसीबी में जाना एक मास्टर स्ट्रोक की तरह था लेकिन सीजन की शुरुआत से पहले ही इस खूंखार गेंदबाज ने आरसीबी की चिंता बढ़ा दी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉ (Border-Gavaskar trophy) फी से पहले अचानक ही ये खिलाड़ी चोटिल होने के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गया।

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारत के कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, गौतम गंभीर ने सुनाया फरमान

IPL 2025 से पहले अचानक चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

JOSH

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत होने में अभी काफी समय बाकी है लेकिन अभी से जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने आरसीबी की चिंता बढ़ा दी है। पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की नाक में दम करने वाले जोश हेजलवुड भारत के खिलारप एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अगर इंजरी ज्यादा हुई तो आने वाले समय में हेजलवुड के आईपीएल (IPL) खेलने पर भी सस्पेंस खड़ा हो सकता है।

आरसीबी ने मेगा ऑक्शन पर लगाई थी बोली 

बता दें कि हाल ही में दुबई में हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) ने जोश हेजलवुड को 12.5 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने साथ जोड़ा। हेजलवुड पर फ्रेंचाईजी ने सबसे ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए। हालांकि वह अगले सीजन में अपनी टीम के लिए इस रकम से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने का दम रखते हैं। बेंगलुरु की टीम भी इस बात को बेहतर ढंग से समझती है।

जोश हेजलवुड के आंकड़ों पर एक नजर 

आईपीएल (IPL) में अभी तकत हेजलवुड को ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन वह अपनी गेंदबाजी से इस लीग में सभी को प्रभावित कर चुके हैं। जोश हेजलवुड ने आईपीएल में अब तक कुल 27 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 35 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान को फिसड्डी समझकर चुनी गई भारत की C टीम, यशस्वी जायसवाल बने कप्तान, संजू-बिश्नोई को टेस्ट में मौका

IPL 2025 RCB