वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम को लगा सबसे बड़ा झटका, 218 वनडे मैच खेलने वाला अचानक हुआ अलग

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023 से पहले टीम को लगा सबसे बड़ा झटका, 218 वनडे मैच खेलने वाला अचानक हुआ अलग

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. 4 साल के अंतराल पर होने वाले क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए इस संस्करण में भाग ले रही सभी 10 टीमों ने कमर कस लिया है और भारत में तहलका मचाने को तैयार हैं. इसी बीच पूर्व में विश्व चैंपियन रह चुकी एक टीम के साथ बड़ी घटना घटी है और एक महत्वपूर्ण सदस्य से टीम का साथ विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले ही छोड़ दिया है.

इस टीम को लगा झटका

pakistan cricket team (7 Pakistan Cricket Team

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 22 सिंतबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. लेकिन 21 सितंबर की शाम को बोर्ड की तकनीकी समिति के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने अपने पद से इस्तिफा दे दिया. उनके इस्तिफा का अहम कारण तो अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वे विश्व कप के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम से नाखुश थे और इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.

इस्तीफे के बाद क्या बोले?

Mohammad Hafeez Mohammad Hafeez

तकनीकी समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'मैंने पाकिस्तान क्रिकेट की तकनीकी समिति से इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैं मानद सदस्य के रूप में कार्य कर रहा था. ये मौका देने के लिए मैं जका अशरफ साब का आभारी हूं. पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर जका अशरफ को जब भी मेरी सेवाओं की जरूरत पड़ेगी, मैं उपलब्ध रहूंगा. पाकिस्तान क्रिकेट को मेरी शुभकामनाएं.’

प्रोफेसर के नाम से मशहूर

Mohammad Hafeez Mohammad Hafeez

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने लंबे समय तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेला है. वे टीम के कप्तान भी रहे हैं. उन्हें पाकिस्तान टीम और क्रिकेट सर्किल में प्रोफेसर के नाम से भी जाना जाता है. इस ऑलराउंडर ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट की 105 पारियों में 10 शतक और 12 अर्धशत लगाते हुए 3652 रन बनाए हैं और 53 विकेट लिए हैं. 218 वनडे में 11 शतक और 38 अर्धशत लगाते हुए 6614 रन बनाए हैं और 139 विकेट लिए हैं. वहीं 119 टी 20 मैचों में 14 अर्धशतक जड़ते हुए 2514 रन बनाने के साथ साथ 61 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें- देश छोड़ने की प्लानिंग कर रहा है भारत का ये स्टार क्रिकेटर, नए लुक से फैंस को किया हैरान, पहचान पाना भी मुश्किल

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन नहीं बल्कि ये हैं टीम इंडिया का सबसे बदनसीब क्रिकेटर, अच्छे प्रदर्शन के बावजूद एक साल से हैं बाहर

Pakistan Cricket Team Mohammad Hafeez World Cup 2023