Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 शुरू होने में 10 दिन बचे हैं. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. यह टूर्नामेंट पहली बार पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से खेला जाएगा. इस बीच टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तान को झटका लगा है. एशिया कप शुरू होने से 10 दिन पहले टीम का एक तेज गेंदबाज चोटिल हो गया. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
Asia Cup 2023 से पहले हसन अली हुए चोटिल
दरअसल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. आपको बता दें कि उन्हें ये चोट लंका प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ मुकाबले में लगी . टूर्नामेंट में दांबुला ऑरा का प्रतिनिधित्व करते हुए, अली को गॉल टाइटन्स के खिलाफ एक महत्वपूर्ण प्लेऑफ मैच के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण चोट लग गई. इस चोट के कारण टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी समाप्त हो गई है. यह जानकारी उन्होंने खुद दी है.
हसन अली ने कहा
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले पाकिस्तान तेज गेंदबाज हसन अली ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कल क्वालीफायर के दौरान मेरी उंगली में चोट लग गई और इसके लिए मुझे सर्जरी करानी पड़ी. मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक महान टूर्नामेंट का काफी दुर्भाग्यपूर्ण अंत हुआ, हालांकि मैं सकारात्मक चीजों को देखना चाहूंगा और अपनी टीम प्रबंधन और चिकित्सा को धन्यवाद देना चाहूंगा . मेरी देखभाल करने के लिए स्टाफ मेरा समर्थन करने के लिए सभी प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद और अब आप सभी से मेरे ठीक होने के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करूंगा
Saddened to share that I suffered a finger injury during our qualifier yesterday and had to go through a surgery for it. A pretty unfortunate end to a great tournament for me personally however will like to look at the positives and thank my team management and medical staff for…
— Hassan Ali 🇵🇰 (@RealHa55an) August 18, 2023
हसन अली ने शानदार खेल दिखाया
पाकिस्तान टीम के गेंदबाज हसन अली ने चोट से जूझने के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया. इस अहम मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. अली ने तीन ओवर का स्पैल पूरा किया, जिसमें उन्होंने 28 रन दिए और तबरेज़ शम्सी (0) को सफलतापूर्वक आउट किया . पहले बल्लेबाजी करने उतरी गॉल टाइटंस की टीम उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहली पारी में 146 रन पर आउट हो गई.
जब लक्ष्य का पीछा करने की बारी दांबुला ऑरा की थी, तो उन्होंने केवल चार विकेट खोकर और दो गेंद शेष रहते आसानी से ऐसा कर लिया . प्लेऑफ राउंड के पहले मैच में दांबुला ऑरा ने गॉल टाइटंस को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
ये भी पढ़ें: एमएस धोनी की टीम CSK ने तोड़ा RCB और MI का घमंड, ट्रॉफी के बाद अब इस मामले में भी रचा इतिहास