IPL 2024 से पहले एमएस धोनी को धोखा दे गए ये 3 खिलाड़ी, मिट्टी में मिल जाएगा चैंपियन बनने का सपना

Published - 18 Mar 2024, 11:10 AM

IPL 2024 से पहले MS Dhoni को धोखा दे गए ये 4 खिलाड़ी, मिट्टी में मिल जाएगा चैंपियन बनने का सपना

एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। आईपीएल 2023 में धमेकदार प्रदर्शन कर टीम चैंपियन बनी। पिछले संस्करण में पूरी टीम कमाल की दिखी थी, जिसके चलते टीम ने आईपीएल के 16वें संस्करण का खिताब जीता था।

चेन्नई सुपर किंग्स ग्रुप स्टेज के 14 में से आठ मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। इसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया और सीजन की विजेता बनी। वहीं, अब फैंस को उम्मीद है कि सीएसके आईपीएल 2024 जीते और छठी बार चैंपियन बने।

लेकिन इससे पहले 3 खिलाड़ियों को लेकर कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नए सीजन की शुरुआत से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने कप्तान समेत फ्रेंचाइजी को चौंका दिया। आइए जानते हैं कि कौन हैं वो तीन खिलाड़ी, जिनकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी (MS Dhoni) को आईपीएल 2024 गंवाना पड़ सकता है।

IPL 2024 से पहले MS Dhoni को धोखा दे गए ये 3 खिलाड़ी

शिवम दुबे

IPL 2022

आईपीएल 2024 से पहले बाएं हाथ के ऑल राउंडर शिवम दुबे ने भी एमएस धोनी (MS Dhoni) की चिंता में इजाफा कर दिया है। साल 2023 में माही की टीम को चैंपियन बनाने में शिवम ने अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन अब उन्हें संभवतः चोटिल होने के चलते कुछ मैचों से बाहर बैठना पड़ सकता है। रणजी ट्रॉफी के दौरान दुबे ने असम के खिलाफ 121 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

इसके बाद से ही उन्हें मांसपेशियों मे खिचाव की समस्या का सामना करना पड़ा। नतीजा ये हुआ कि रणजी के नॉकआउट मैच से पहले उन्हें बाहर कर दिया गया था। उसके बाद से ही शिवम ने कोई मैच नहीं खेला है। 22 मार्च को बैंगलोर के खिलाफ वो पूरी तरह से फिट हो पाएंगे या नहीं इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं है।

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जरूर चाहेगी के वे जल्द से जल्द फिट हो जाए। क्योंकि पिछले साल शिवम ने 160 के स्ट्राइकरेट के साथ 411 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 फिफ्टी भी निकली। इस प्रदर्शन ने उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे दोबारा खोल दिए। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में दुबे ने 2 फिफ्टी जड़ी थी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

डेवोन कॉन्वे

Devon Conway

इस सूची का एक और नाम है न्यूजीलैंड के ओपनर डवेन कॉन्वे का. 32 वर्षीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. इसकी वजह से वह टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं बन सके. ऐसे में उन्होंने डॉक्टर्स से सलाह ली और अब उन्होंने अपने बाएं हाथ के अंगूठे की सर्जरी करवाने का फैसला किया है. इससे रिकवर होने में उन्हें कम से कम दो महीने का समय लग सकता है.

इसलिए डेवोन कॉन्वे को आईपीएल 2024 के आधे से ज्यादा मुकाबले गंवाने पड़ सकते हैं. बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेवोन कॉन्वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.इस मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 47 रन की पारी खेली थी. इतना ही नहीं, पूरे सीजन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को काफी मजबूती दी थी. 16 मैच खेलते हुए उन्होंने छह अर्धशतक जमाए और 672 रन अपने खाते में जमा किए.

मथीश पथिराना

Matheesha Pathirana (1)

श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की वजह से एमएस धोनी (MS Dhoni) की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं. हैमस्ट्रिग की चोट के कारण उन्हें डॉक्टरों ने चार-पांच हफ्तों के लिए रेस्ट की सलाह दी है. लिहाजा, वह चेन्नई सुपर किंग्स के शुरुआती मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगें. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक मथीश पाथिराना बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे, जिसका वजह से उन्हें स्पेल पूरा किए बिना ही मैदान से बाहर भेज दिया गया.

आईपीएल के सूत्र ने मथीश पाथिराना की चोट की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रेड 1 हैमस्ट्रिंग चोट को ठीक होने में करीब दो सप्‍ताह का समय लग जाता है. तो यह देखना होगा कि पथिराना कब टीम से जुड़ेंगे. इस समय यह कहना मुश्किल है कि वो शुरुआती कुछ मैचों में उपलब्‍ध रहेंगे या नहीं. पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन बनने में अहम भूमिका मथीश पाथिराना ने निभाई थी. आईपीएल 2023 के 12 मुकाबलों में वह 19 विकेट झटकने में कामयाब रहे थे. ऐसे में उनका चोटिल होने से एमएस धोनी (MS Dhoni) की सम्सयाएं डबल कर दी है.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

MS Dhoni IPL 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर