LSG: लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के लिए 19 दिसंबर 2023 को दुबई में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए हुई नीलामी कुछ खास नहीं रही थी. इस नीलामी में टीम कोई बड़ा चेहरा नहीं खरीद सकी थी. अब अगले सीजन की शुरुआत से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है जो उसके पहली बार चैंपियन बनने के सपने को चूर चूर कर सकता है साथ ही टीम को कमजोर कर सकता है.
इस खिलाड़ी ने IPL 2024 से पहले ही दिया LSG को झटका
लखनऊ सुपर जाइटंस (LSG) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले एक बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen ul Haq) अगले सीजन में टीम को अपनी सेवा नहीं दे पाएंगे. नवीन एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और बड़े से बड़े बल्लेबाज को मुश्किल में डालने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में अगले सीजन की शुरुआत से पहले ही उनके न खेलने की खबर ने टीम की मुसीबत बढ़ा दी है.
इस वजह से नहीं खेलेंगे नवीन उल हक
नवीन उल हक (Naveen ul Haq) ने एलएसजी (LSG) की तरफ से न खेलने का फैसला खुद नहीं लिया है बल्कि उनके देश के क्रिकेट बोर्ड यानी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने लिया है. हाल में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक नवीन उल हक, मुजीब उर्र रहमान और फजलाक फारुखी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अपना नाम वापस लेने की योजना बना रहे थे. खिलाड़ियों की इस योजना से असहमति जताते हुए बोर्ड ने इन तीनों खिलाड़ियों को किसी भी लीग के लिए 2 साल तक एनओसी देने से मना कर दिया है.
इसका अर्थ ये हुआ कि न सिर्फ IPL 2024 बल्कि IPL 2025 में भी ये खिलाड़ी अपने देश की IPL टीमों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. बोर्ड इन खिलाड़ियों को 1 साल के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर सकता है. मुजीब को नीलामी में केकेआर ने खरीदा था जबकि फजलाक फारुखी को एसआरएच ने रिटेन किया था.
LSG के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन
IPL 2023 में विराट कोहली के साथ विवाद की वजह से चर्चा में आए नवीन उल हक (Naveen ul Haq) का एलएसजी (LSG) के लिए अच्छा प्रदर्शन रहा है. पिछले सीजन में उन्होंने टीम के लिए 8 मैच खेले थे और 7.82 की इकोनॉमी से 11 विकेट लिए थे. उनका बेस्ट प्रदर्शन 38 रन देकर 4 विकेट रहा था.
ये भी पढ़ें- सूर्या-हार्दिक नहीं, राहुल द्रविड़ ने की इस खिलाड़ी को अफगानिस्तान सीरीज के लिए कप्तान बनाने की मांग!
ये भी पढ़ें- हार के बाद पहली बार प्रेस कांफ्रेंस में आए रोहित शर्मा ने दिखाई दादागिरी, पत्रकार को कह दी ऐसी बात, मच गया हंगामा