KL Rahul: केएल राहुल के लिए 30 अप्रैल का दिन बेहद निराशाजनक रहा. राहुल को विश्व कप 2024 के लिए घोषित टीम इंडिया स्कवॉड में जगह नहीं मिली. राहुल को उम्मीद थी कि उनके अनुभव, विकेटकीपिंग और तेज के साथ साथ स्पिन गेंदबाजों को खेलने की क्षमता के कारण उन्हें 15 सदस्यीय स्कवॉड में जगह मिल जाएगी लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी.
एमआई के खिलाफ हुए मैच में एलएसजी की जीत राहुल (KL Rahul) के लिए राहत देने वाली रही लेकिन मैच के बाद उनके लिए फिर से एक बुरी खबर आई है जो आईपीएल 2024 जीतने के उनके इरादों को तोड़ सकती है.
KL Rahul को लगा झटका
- एमआई के खिलाफ मिली जीत के बाद एलएसजी (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के लिए एक बेहद बुरी खबर आई.
- टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलएसजी के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) आईपीएल 2024 के बाकी मैचों से बाहर हो सकते हैं.
- बता दें कि एमआई के खिलाफ मैच में अपने चौथे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मज नबी को बोल्ड करने के बाद मयंक ने राहुल से दर्द की शिकायत की और फिर फिल्ड से बाहर चले गए.
- अब उनके सीजन के बाकी मैचों से बाहर होने की खबर आ रही है जो निराशाजनक है.
ये भी पढ़ें- बूढ़ा कहे जाने पर तिलमिला उठे रोहित शर्मा, साथी खिलाड़ी पर ही कर बैठे भिड़ंत, जुबानी जंग का VIDEO हुआ वायरल
इंजरी के बाद की थी वापसी
- मयंक यादव (Mayank Yadav) का आईपीएल में ये डेब्यू सीजन है. यादव अपने तीसरे मैच में सिर्फ 1 ओवर की गेंदबाजी के बाद ही फिल्ड से बाहर चले गए थे.
- इंजरी की वजह से वे टीम के लिए सीजन के 5 मैच नहीं खेल पाए. कड़ी मेहनत के बाद फिटनेस हासिल करते हुए उन्होंने एमआई के खिलाफ वापसी की लेकिन 3. 1 ओवर की गेंदबाजी के बाद वे फिर से इंजर्ड हो गए.
- इंजरी उनके लिए और उनकी टीम एलएसजी के लिए काफी निराशाजनक हो सकती है.
Mayank Yadav doubtful for the remainder of IPL 2024. (TOI). pic.twitter.com/6j6RmhjzJy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2024
खिताब की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी
- मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपने डेब्यू और दूसरे मैच में 150 से उपर की गति से गेंदबाजी की थी. 156.7 की स्पीड से फेंकी उनकी गेंद सीजन की सबसे तेज गेंद है.
- दोनों मैचों में सटीक लाइन लेंथ के साथ उनकी तूफानी गेंदबाजी ने पूरी दुनिया का ध्यान उनकी ओर खींचा. दोनों मैचों में 3-3 विकेट लेकर वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
- उनकी तूफानी गेंदबाजी देखकर उन्हें विश्व कप का दावेदार माना जाने लगा था लेकिन इंजरी ने उन्हें बाहर कर दिया. इंजरी की वजह से वे 5 मैच नहीं खेले.
- मुंबई के खिलाफ उनकी वापसी से एलएसजी में खुशी थी. केएल राहुल (KL Rahul) को लग रहा था कि वे मयंक की बदौलत प्लेऑफ और फाइनल में पहुँचेंगे और खिताब जीतेंगे.
- मयंक फिर से इंजर्ड हो गए हैं. अगर वाकई में वे बाकी मैचों से बाहर हो गए तो एलएसजी के खिताब जीतने के सपने को झटका लग सकता है.
ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह समेत इन 3 खिलाड़ियों की होगी T20 वर्ल्ड कप 2024 में एंट्री? 3 हफ्ते में बदल सकती है किस्मत