आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज़ 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारी में जुट चुकी हैं. सभी टीमों ने अपने घरेलू मैदान पर पसीने भी बहाना शुरू कर दिया है. आईपीएल 2024 से पहले खिलाड़ियों का चोटिल होने का सिलसिला जारी है. सीज़न के आगाज़ होने से पहले कई भारतीय खिलाड़ी चोटिल के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं. बाहर होने वाले खिलाड़ियों में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा हैं. अब इन दो खिलाड़ियों के अलावा केकेआर का एक खिलाड़ी भी शुरूआती कुछ मैचों के लिए बाहर हो सकता है. हाल ही में बीसीसीआई ने उसे अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर भी बाहर किया था.
IPL 2024 से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केकेआर के नियामित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) शुरूआती कुछ मैच से बाहर हो सकते हैं. अय्यर पीठ के दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपना नाम रणजी ट्रॉफी 2023-24 से बाहर लिया था. हालांकि बाद में उन्होंने मुंबई के लिए सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला. बता दें कि अय्यर अपनी चोट के कारण आईपीएल 2023 से भी बाहर हो गए थे. उन्होंने एक भी मैच में केकेआर के लिए अपनी सेवाएं नहीं दी थी.
आईपीएल 2023 में भी नहीं लिया था भाग
श्रेयस अय्यर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दौरान भी चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल 2023 से बाहर होना पड़ा था. उनकी गैरमौजूदगी में टीम का प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा था. मैनेजमेंट ने अय्यर की जगह पर नितिश राणा को कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा था. नितिश की अगुवाई वाली केकेआर प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी थी. अगर अय्यर आगामी सीज़न से पहले बाहर होते हैं तो केकेआर के लिए ये बड़ा झटका हो सकता है. उनकी गैरमौजूदगी में एक बार फिर राणा कप्तानी का ज़िम्मा संभाल सकते हैं.
बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर
आईपीएल 2023 के बाद अय्यर ने एशिया कप 2023 में भारतीय टीम में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की थी. इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने अपनी जगह को विश्व कप 2023 के लिए सुनिश्चित किया था. विश्व कप में उन्होंने लगभग 50 की औसत के साथ रन बनाए थे और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में अपने घरेलू मैदान पर शतकीय पारी भी खेली थी. इसके बाद अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच की टेस्ट सीरीज़ के शुरूआती दो मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बने, लेकिन दोनों ही सीरीज़ में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारतीय टीम से दूर होना पड़ा. इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें केंन्द्रीय अनुबंध से हटा दिया था.
फिटनेस को लेकर विवादों में आए थे अय्यर
भारतीय टीम से बाहर होने के बाद अय्यर विवादों में आए थे. दरअसल उन्होंने अपनी चोट का हवाला देते हुए रणजी ट्रॉफी 2023-24 से अपना नाम वापिस ले लिया था. हालांकि एक दिन पहले ही उन्हें नेशनल क्रिकेट अकदामी के चिकित्सकों ने पूरी तरह से फिट घोषित किया था. बाद में अय्यर को अपना नाम वापिस लेना भारी पड़ गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि बीसीसीआई ने अय्यर को रणजी नहीं खेलने पर फटकार लगाई है उन्हें रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने का दबाव भी बनाया है. सेंट्रल कॉन्टैक्ट का हिस्सा न बनना कहीं न कहीं रणजी ट्रॉफी में जानबूझकर हिस्सा न लेना भी एक बड़ी वजह हो सकता है. उनके अलावा ईशान किशन को भी सेंट्रल कॉन्टैक्ट से बाहर होना पड़ा. उन्होंने भी हेड कोच राहुल द्रविड़ के बोलने के बाद भी रणजी में हिस्सा नहीं लिया था.
केकेआर के लिए मुसिबत
9 साल पहले यानी साल 2014 में केकेआर ने गौतम गंभीर की अगुवाई में खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद अब तक केकेआर ने खिताब अपने नाम नहीं किया है. टीम को इस बार उम्मीद थी कि अय्यर की वापसी के बाद 9 साल के ट्रॉफी के सुखे को खत्म किया जा सके. लेकिन अय्यर की फिटनेस ने एक बार फिर से कोलकाता को परेशानी में डाल दिया है. अय्यर कप्तान के अलावा बल्लेबाज़ी युनिट का अहम हिस्सा हैं. ऐसे में सीज़न से बाहर होने पर केकेआर को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. हालांकि इस बार गौतम गंभीर बतौर मेंटर के रूप में केकेआर में वापसी कर चुके हैं. उनकी कोचिंग में टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
ये भी पढ़ें: चेन्नई से होगी आरसीबी से पहली भिड़ंत, ऐसी हो सकती हैं RCB की प्लेइंग इलेवन
ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले दिखा 2007 वाले एमएस धोनी का धमाल, प्रैक्टिस में जड़ा NO-LOOK सिक्स, VIDEO वायरल