मोहम्मद शमी ने भी गुजरात टायटंस को दिया तगड़ा झटका, इस वजह से पूरे IPL 2024 सीजन से हुए बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
big-blow-for-gujarat-titans-mohammed-shami-ruled-out-of-ipl-2024

Mohammed Shami: आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को दूसरा बड़ा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या के मुंबई चले जाने के बाद टीम को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से बड़ी उम्मीदें थी लेकिन ताजा रिपोर्टों के मुताबिक ये गेंदबाज आगामी सीजन (IPL 2024)  से बाहर हो गया है. शमी का बाहर होना गुजरात के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि वे टीम के साथ उसके पहले सीजन से जुड़े रहे हैं और तेज गेंदबाजी के मुख्य हथियार रहे हैं. इस वजह से उनकी कमी निश्चित रुप से गुजरात को खलेगी.

IPL 2024 के पूरे सीजन से बाहर हुए Mohammed Shami

Mohammed Shami Mohammed Shami

विश्व कप 2023 के बाद से ही घुटने की समस्या की वजह से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के IPL में वापसी की उम्मीद थी लेकिन न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एंकल इंजरी की वजह से वे अब IPL 2024 से भी बाहर हो गए हैं. उन्हें अब क्रिकेट के मैदान में वापस आने में लंबा समय लग सकता है. वे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से वापसी कर सकते हैं.

टी 20 विश्व कप से हो सकते हैं बाहर

Mohammed Shami (10) Mohammed Shami

IPL 2024 के साथ साथ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टी 20 विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शमी की इंजरी को ठीक करने के लिए ऑपरेशन की जरुरत पड़ेगी और इसकी वजह से वे अक्टूबर 2024 तक क्रिकेट से बाहर रह सकते हैं. इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि ये गेंदबाज आईपीएल के साथ साथ टी 20 विश्व कप 2024 के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं होगा. इस तरह गुजरात टाइटंस के साथ ही शमी की इंजरी भारतीय टीम की परेशानी को भी बढ़ाने वाली है.

विश्व कप में किया सबको हैरान

Mohammed Shami Mohammed Shami

विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी तूफानी और स्विंग करती गेंदों से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया था और भारत के सबसे बड़े मैच विनर के रुप में उभरे थे. शमी विश्व कप 2023 के 7 मैचों में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्हें इस असाधारण प्रदर्शन के बाद भारत सरकार ने अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया है. टीम इंडिया उम्मीद करेगी की वे जल्द इंजरी से रिकवर कर फिल्ड पर लौटें और टीम के लिए विश्व कप जैसा ही कमाल करें.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने विराट और धोनी को लेकर पूछे गए इस सवाल पर दिया ऐसा जवाब, सुनकर चौंक जाएंगे आप

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले एमएस धोनी की बढ़ी सिरदर्दी, इस खूंखार खिलाड़ी ने अचानक दिया धोखा, लगा गया करोड़ों का चूना

Mohammed Shami Gujarat Titans IPL 2024