England Team: टी 20 लीग के लगातार बढ़ने से क्रिकेट पहले से काफी बढ़ गया है. क्रिकेट के बढ़ने से खासकर वैसे खिलाड़ी जो अपनी बल्लेबाजी या गेंदबाजी के बूते टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं उनकी व्यस्तता भी बढ़ी है और ठीक उसी प्रकार से क्रिकेटरों की इंजरी की समस्या भी बढ़ी है. IPL 2023 शुरु होने से पहले कुछ खिलाड़ी इंजरी की वजह से सीजन से हट गए थे तो कुछ बीच सीजन इंजर्ड हुए. इंजरी का सिलसिला अब भी जारी है. मुंबई इंडियंस कैंप का एक बड़ा खिलाड़ी चोटिल होकर IPL 2023 से बाहर हो चुका है. ये इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Team) के लिए भी एक बड़ा झटका है.
IPL 2023 से बाहर हुए आर्चर
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को मौजूदा दौर के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है लेकिन इंजरी उनकी बहुत बड़ी समस्या रही है. इंजरी की वजह से IPL 2022 नहीं खेल सके आर्चर 16 वें सीजन के शुरुआती मैच भी इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे. जिन मैचों में वे खेले उसमें भी वे शत प्रतिशत फिट नहीं दिखे और अब खबर आ रही है कि वे फिर से इंजर्ड हैं और IPL 2023 से बाहर हो गए हैं. आर्चर सीजन में सिर्फ 5 मैच खेल सके जिसमें उन्हें मात्र 2 विकेट मिला.
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का बाहर होना मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका है. कप्तान रोहित के खराब फॉर्म, बुमराह की गैरमौजूदगी और आर्चर के पूरी तरह फिट नहीं रहने के बावजूद मुंबई प्लेऑफ के रेस में है और पहुँच भी सकती है लेकिन इसी बीच आर्चर का सीजन से बाहर होना मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा खतरा है.
एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा झटका
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) जब पिछली बार चोटिल हुए थे तो लगभग 1 साल के लिए बाहर थे. फिलहाल कोहली में लगी चोट की वजह से उन्हें IPL के साथ-साथ इंग्लैंड टीम (England Team) एशेज से भी बाहर का रास्ता दिखा चुकी है. अक्टूबर नंवबर में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है ऐसे में इस बार अगर जोफ्रा आर्चर की इंजरी गंभीर हुई तो ये इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है. बता दें कि 2019 में डेब्यू करने वाले आर्चर इंजरी से बुरी तरह प्रभावित करियर में अबतक इंग्लैंड की तरफ से 13 टेस्ट, 19 वनडे और 12 टी 20 ही खेल सके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2023: गुजरात के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इन 5 टीमों में लगी होड़, ये टीम बिगाड़ सकती है CSK-RCB का खेल