CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का शेड्यूल सामने आ चुका है. इसल टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गच चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा. चेन्नई की टीम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी छठीं बार आईपीएल की खिताब अपने नाम करना चाहेगी. लेकिन, इससे पहले फैंस के लिए CSK के लिए बुरी खबर सामने आ रही है कि एक खिलाड़ी चोटिल हो गया. जिसकी कमी साफ तौर से टीम को खल सकती है.
IPL 2024 से पहले CSK का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
IPL 2024 की शुरुआत होने में 1 महीने से भी कम का समय बचा है. इस टूर्नामेंट में ओपनिंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) में 22 मार्च को खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) चेन्नई टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. यह उनका आईपीएल का आखिरी टूर्नामेंट माना जा रहा है.
17वें सीजन के बाद धोनी आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इस बीच CSK को निराश कर देने वाली एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि फ्रेंचाइजी ने दुबई में हुई निलामी में जिस युवा खिलाड़ी पर 1.80 करोड़ रुपये की मोटी रकम लुटाई थी वह खिलाड़ी IPL 2024 से पहले चोटिल हो गया है. वह प्लेयर कोई ओर नहीं बल्कि बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद (Rachin Ravindra) है,
IPL 2024 के शुरुआती मुकाबले कर सकते हैं मिस!
न्यूजीलैंड की युवा स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र IPL 2024 में CSK की और से खेलते हुए नजरह आएंगे. उन्हें इस साल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. इससे पहले रचिन रविंद्र ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबित रविंद्र चोटिल हो गए हैं.
उलटे घुटने में दर्द के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे से बाहर हो गए. तीसरे टी20I में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर अभी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कोई फैसला नहीं लिया है. उनकी चोट को लेकर अभी कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है. लेकिन चोट गंभीर पाई जाती है तो रचिन रविंद (Rachin Ravindra) आईपीएल के शुरूआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: IPL 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी मुश्किलें, चोटिल होकर कप्तान पूरे सीजन से हुए बाहर