IPL 2023: हैदराबाद को अपने होम ग्राउंड में हराकर अंकतालिका में तीसरे नंबर पर मजबूती से काबिज हुई चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को एक बड़ा झटका लगा है. सीजन की शुरुआत से ही बड़े खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही चेन्नई सुपरकिंग्स की ये परेशानी अभी भी दूर नहीं हो पा रही है. टूर्नामेंट अब धीरे धीरे अपने महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर रहा है इसी बीच बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर एक बड़ी खबर आई है जो चेन्नई सुपरकिंग्स और उनके फैंस को परेशान कर सकती है.
बेन स्टोक्स पर आई बड़ी अपडेट
पिछले कई मैचों से बाहर चल रहे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) से जुड़ी ताजा अपडेट ये है कि वे अगले एक सप्ताह IPL के मैचों से दूर रहेंगे. यानि अगले एक सप्ताह तक वे चेन्नई (CSK) प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे. रिपोर्टों के मुताबित बेन स्टोक्स अपनी इंजरी से पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए हैं और इसमें उन्हें एक सप्ताह का समय लग सकता है.
सिर्फ 2 मैच खेल पाए हैं स्टोक्स
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) IPL 2023 में सिर्फ 2 मैच खेल पाए हैं. शुरुआती 2 मैचों के बाद ही वे इंजर्ड हो गए जिसके बाद से वे प्लेइंग XI से बाहर चल रहे हैं. सीएसके को उम्मीद थी कि वे जल्द ठीक होकर प्लेइंग XI का हिस्सा बनेंगे लेकिन उनके हेल्थ के बारे में आई ताजा अपटेड टीम की चिंता को बढ़ा सकती है.
सबसे महंगे खिलाड़ी हैं स्टोक्स
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से बेन स्टोक्स पर नीलामी में बड़ी दाव लगाया था और उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. कहा तो ये भी जा रहा था कि चेन्नई उन्हें धोनी के बाद सीएसके का अगला कप्तान बना सकती है. इसकी वजह उनका इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान होने के साथ साथ गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मैच पलटने की क्षमता है.
लेकिन 2 मैचों के बाद ही इंजर्ड होकर उनका टीम से बाहर होना चिंता का विषय बन गया है. बता दें कि सीजन के शुरुआती दो मैचों में खेलते हुए स्टोक्स (Ben Stokes) कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. उनके बल्ले से सिर्फ 15 रन निकले जबकि वे एक भी विकेट लेने में सफल नहीं रहे.
ये भी पढ़ें- नटराजन की बेटी ने एमएस धोनी से नहीं मिलाया हाथ, फिर माही ने किया कुछ ऐसा कि लूट ली महफ़िल, वायरल हुआ, VIDEO