CSK: आईपीएल 2023 की विजेता और 5 बार IPL का खिताब जीत चुकी एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल के 17 वें सीजन (IPL 2024) से पहले एक जोरदार झटका लगा है. टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने अगले सीजन सेे अपना नाम वापस ले लिया है. पिछले सीजन में कई खिलाड़ियों की इंजरी से जूझते हुए चैंपियन बनी सीएसके के लिए ये एक बड़ा झटका है. सीएसके (CSK) को नीलामी में इस खिलाड़ी की भरपाई करनी होगी.
ये स्टार ऑलराउंडर हुआ बाहर
IPL 2024 से सीएसके (CSK) के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बाहर हो गए हैं. बेन स्टोक्स ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत IPL का अगला सीजन न खेलने का फैसला लिया है. पूर्व में भी ऐसी रिपोर्टें आई थी कि स्टोक्स के घुटने में इंजरी है जिसका ऑपरेशन वे कराने वाले हैं और IPL के अगले सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. अब अगले सीजन से बाहर होने का फैसला उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर लिया है या फिर वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इसका खुलासा बाद में स्पष्ट हो जाएगा.
Ben Stokes out of the IPL 2024 due to workload management. pic.twitter.com/kf76l8Tx0o
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 23, 2023
सीएसके के लिए घाटे का सौदा साबित
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. वे इंग्लैंड को विश्व कप जीताने के अलावा कई बड़े मैच अकेले दम जीता चुके हैं लेकिन सीएसके (CSK) के लिए वे घाटे का सौदा साबित हुए हैं. 32 साल के इस ऑलराउंडर को IPL 2023 से पहले हुई नीलामी में सीएसके ने 16.25 करोड़ की बड़ी राशि में अपने साथ जोड़ा था लेकिन ये पूरे सीजन इंजर्ड रहे और सिर्फ 2 मैच खेल पाए जिसमें इनके बल्ले से महज 15 रन निकले.
गेंदबाजी में ये सिर्फ 6 गेंद डाल पाए जिसमें विकेट नहीं मिला. पूरे सीजन ये कुर्सी पर बैठे रहे. सीएसके ने पिछले साल ट्रॉफी जरुर जीती लेकिन टीम के दिमाग में ये जरुर होगा कि शायद ये पैसे किसी दूसरे खिलाड़ी पर लगाए होते.
रिलीज कर सकती है सीएसके
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के अगले सीजन में उपलब्ध नहीं रहने के खबरों के बाद सीएसके (CSK) उन्हें रिलीज कर सकती है. 26 नवंबर 2023 रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख है. संभवत: बेन स्टोक्स का सीएसके के साथ वो आखिरी दिन होगा. 19 दिसंबर 2023 को दुबई में होने वाली नीलामी में सीएसके किसी दूसरे ऑलराउंडर पर दाव लगा सकती है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा एमएस धोनी का चेला, सिर्फ 19 रन देकर झटके इतने विकेट
ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें