एशिया कप से पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने अचानक छोड़ी क्रिकेट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Big blow for Afghanistan Cricket Team before asia cup 2023 as Usman Ghani took long break from cricket

Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 से पहले एक बड़ा झटका है. टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए क्रिकेट से लंबे समय के लिए ब्रेक ले लिया है. एशिया के साथ ही विश्व क्रिकेट में एक मजबूत टीम के रुप में उभर रही अफगानिस्तान की तरफ से आई ये एक बेहद निराशाजनक खबर है. इस खबर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड में चल रहे भ्रष्टाचार को अंतराष्ट्रीय स्तर पर उजागर कर दिया है.

इस दिग्गज बल्लेबाज ने लिया ब्रेक

Usman Ghani

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले खिलाड़ी हैं उस्मान घनी. उस्मान घनी (Usman Ghani) ने कहा है कि, जब तक बोर्ड के नेतृत्व में बदलाव नहीं होता तबतक वे क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'काफी सोच-विचार के बाद मैंने अफगानिस्तान क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है. क्रिकेट बोर्ड में भ्रष्ट नेतृत्व ने मुझे कदम पीछे खींचने के लिए मजबूर किया है. मैं मेहनत करना जारी रखूंगा और सही प्रबंधन और चयन समिति के आने का इंतजार करूंगा. ऐसा नहीं होने तक मैं अपने प्रिय राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने से खुद को पीछे हटा रहा हूं.'

चयनकर्ताओं के पास जवाब नहीं

Usman Ghani

उस्मान घनी (Usman Ghani) ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मुझे टीम से बिना किसी वजह के सभी फॉर्मेट से बाहर निकाल दिया गया. मैंने कई बार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष से मिलने की कोशिश की लेकिन नहीं मिल सका. चयनकर्ताओं ने भी मुझसे मिलने से इनकार कर दिया. इसकी वजह उनके पास मुझे टीम से बाहर निकालने का वास्तविक कारण नहीं होना है. जब बोर्ड खिलाड़ियों की सुनेगा नहीं तो फिर क्रिकेट से ब्रेक ही बेहतर विकल्प है.'

उस्मान घनी का करियर

Usman Ghani

26 साल के उस्मान घनी (Usman Ghani) ने 2014 में हांगकांग के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. 9 साल के करियर में उन्होंने अफगानिस्तान की तरफ से 17 वनडे और 35 टी 20 मैच खेले हैं. वनडे में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 435 रन और टी 20 में 4 अर्धशतक लगाते हुए 786 रन उनके नाम पर दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-  भारत का उन्मुक्त चंद बना ये न्यूजीलैंड क्रिकेटर, टीम से गद्दारी कर अचानक इस देश से क्रिकेट खेलने का किया ऐलान

afghanistan cricket team asia cup 2023