सरफराज से लेकर फिन एलन तक.... पिछले साल अनसोल्ड रहे इन 5 खिलाड़ियों पर IPL 2025 ऑक्शन में लगेगी बड़ी बोली, होगी पैसों की बारिश
सरफराज से लेकर फिन एलन तक.... पिछले साल अनसोल्ड रहे इन 5 खिलाड़ियों पर IPL 2025 ऑक्शन में लगेगी बड़ी बोली, होगी पैसों की बारिश
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

2. जोश हेजलवुड

आईपीएल किसी खिलाड़ी रातों-रात स्टार बना देता है. जबकि यह खेल  उतनी तेजी से खिलाड़ी धड़ाम से नीचे भी गेर देता है.  एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर केकेआरे इतिहास की सबसे ऊंची बोली 24. 75 करोड़ में खरीदा.

वहीं दूसरी ओर उन्ही टीम के साथी खिलाड़ी जोश हेजलवुज को IPL 2024 में किसी ने उन्हें खरीदने में किसी फ्रेंचाइजी दिलचस्पी दिखाई. शायद उनका बेस प्राइज 2 करोड़ उनके प्रदर्शन से ज्यादा लगा होगा. जोश हेजलवुज 27 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 23.14 की औसत से 35 विकेट झटके हैं. बता दें कि नई और पुरानी बॉल से विकेट लेने का दमखम रखते हैं.

2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...