इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के18वें सीजन की शुरूआत अप्रैल में होने की संभावना है. लेकिन, उससे पहले BCCI इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन आयोजित कर कर सकता है. जिसमें फ्रेंचाइजी बड़े खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है. लेकिन, इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू सीरीज में धमाल मजाने वाले सरफराज खान पर पैसों की बरसात हो सकती है.
पिछले साल उन्हें खरीदने पर किसी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. उनके अलावा इन 5 खिलाड़ियों पर IPL 2025 ऑक्शन में बड़ी बोली लगने की संभावना है. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
1. सरफराज खान
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्धशतक लगाए. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में रनों के अंबार लगाने वाले खिलाड़ी को किसी ने 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
बता दें कि पिछला सीजन सरफराज खान के लिए अच्छा नहीं रहा. उन्होंने दिल्ली के लिए 10 मैच में बनाए सिर्फ 144 रन बनाए. जिसकी वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया. लेकिन, IPL 2025 में फ्रेंचाइजी सरफराज खान पर बड़ा दांव खेल सकती है. वह मध्य क्रम में किसी भी टीम के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.
2. जोश हेजलवुड
आईपीएल किसी खिलाड़ी रातों-रात स्टार बना देता है. जबकि यह खेल उतनी तेजी से खिलाड़ी धड़ाम से नीचे भी गेर देता है. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर केकेआरे इतिहास की सबसे ऊंची बोली 24. 75 करोड़ में खरीदा.
वहीं दूसरी ओर उन्ही टीम के साथी खिलाड़ी जोश हेजलवुज को IPL 2024 में किसी ने उन्हें खरीदने में किसी फ्रेंचाइजी दिलचस्पी दिखाई. शायद उनका बेस प्राइज 2 करोड़ उनके प्रदर्शन से ज्यादा लगा होगा. जोश हेजलवुज 27 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 23.14 की औसत से 35 विकेट झटके हैं. बता दें कि नई और पुरानी बॉल से विकेट लेने का दमखम रखते हैं.
3. फिन एलन
फिन एलन टी20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. एलन की खात बात यह कि वह किसी भी कंडीशन में मैच का का रूख पलटने का माद्दा रखते हैं. उसमें छक्के मारने की गजब की पावर हैय लेकिन, IPL 2024 में इस खिलाड़ी के साथ बड़ा खेला हो गया. मगर 17वें सीजन में कोई आईपीएल फ्रेंचांइजी खरीदने के लिए तैयार नहीं दिखी.
वहीं IPL 2025 में टीमें अपनी टीम में शामिल करने के लिए ऊंची बोली लगा सकती है, क्योंकि, वह गजब की फॉर्म में दिख रहे हैं. MLC 2024 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी कहर दिखाया. उन्होंने 30 गेंदों में उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके के साथ 77 रन ठोक दिए. उनके इस प्रदर्शन के आधार पर फिन को अब IPL 2025 के ऑक्शन में अच्छी रकम मिल सकती है.
4. ईशान पोरेल
इस लिस्ट में ईशान पोरेल (Ishan Porel) का भी नाम शामिल है. घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. पोरेल दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम-तेज गेंदबाज हैं. ईशान शानदार गेंदबजी के दम पर विकेट चटकाने का माद्दा रखते हैं.
लेकिन, ईशान पोरेल IPL-2024 ऑक्श अनसोल्ड रह गए थे. उन पर किसी टीम ने कोई बोलीं लगाई. बता दें कि पोरेल ने आईपीएल में अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला। मैच में उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी की, 39 रन दिए और एक विकेट लिया.
5. टिम साउदी
न्यूजीलैंज के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज टीम साउदी ने आईपीएल 2024 में खेलने की दिलचस्पी दिखाई थी. लेकिन, ऑक्शन में खरीदने में किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर कोई बोली नहीं रही और वह अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए.
लेकिन, IPL 2025 में उनकी किस्मत एक बार फिर पलट सकती है, अगर वह मेगा ऑक्शन पर में उतरते हैं तो फ्रेंचाइजी अपनी बॉलिंग यूनिट को मजबूत करने में बोली लगा सकती है. बता दें कि कीवी टीम के लिए तीनों प्रारूप में खेलते हैं और तीनों प्रारूवों में 180 से ज्यादा विकेट लिए हैं. वहीं IPL में 47 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.
यह भी पढ़े: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ODI सीरीज हार पर उड़ाया गौतम गंभीर का मजाक, कही ऐसी बात खौल जाएगा भारतीयों का खून