6,6,6,4,4,4,4,4...... पंत-केएल-साई जैसे बड़े-बड़े बल्लेबाज हुए फ्लॉप, लेकिन इंडिया A के शतक ठोक गया छोटा धोनी

Published - 07 Nov 2025, 09:07 AM

India A

भारत ए (India A) और दक्षिण अफ्रीका ए की टीम के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। जहां पर भारत ए की टीम इस वक्त संघर्ष करती नजर आ रही है, क्योंकि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए हैं।

भारत ए (India A) टीम की ओर से खेलने वाले केएल राहुल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिकल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी इस मुकाबले में फ्लॉप हो गए हैं। लेकिन, छोटे धोनी ने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया की लाज बचाई है। चलिए आपके पूरे मुकाबले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में फ्लॉप पंत-केएल-साई

भारत ए (India A) और दक्षिण अफ्रीका ए की टीम के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में भारत ए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए हैं और पूरी टीम पहले दिन ही ऑल आउट हो गई है। पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है और टीम में इकलौते ध्रुव जुरेल ही दमदार बल्लेबाजी कर सके।

भारत ए की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 40 गेंद में सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा नंबर तीन के बल्लेबाज सुदर्शन 17, देवदत्त पडिकल 5 और ऋषभ पंत सिर्फ 24 रन ही बना सके। अभिमन्यु ईश्वरन तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। भारत ए की टीम इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी।

यह भी पढ़ें : ढाका रवाना के लिए तैयार हैं ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया, बांग्लादेश से खेलेगी 3 ODI, गिल(कप्तान), रोहित, कोहली.....

छोटे धोनी ने बचाई इंडिया India A की लाज

भारत ए (India A) और दक्षिण अफ्रीका ए टीम के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में बड़े नाम तो फ्लॉप हो गए लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भारत ए टीम की लाज बचाई और 175 गेंद में 12 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 132 रनों की शानदार पारी खेली। इस पूरी पारी के दौरान वह आउट नहीं हुए और नाबाद पवेलियन लौटे।

छोटे धोनी कहे जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की शानदार पारी के बदौलत भारत ए (India A) की टीम ने सभी विकेट खोकर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 255 रन बनाए हैं। भारत ए का स्कोर एक वक्त पर पांच विकेट के नुकसान पर 86 रन था,उसके बाद ध्रुव जुरेल ने छोटी-छोटी साझेदारी बनाते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया है।

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं ध्रुव जुरेल

भारत ए (India A) की टीम के शानदार विकेटकीपर बल्लेबा ध्रुव जुरेल की बात की जाए तो वह इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्हें जब जहां मौका मिल रहा है वहां पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में भी उनके बल्ले से शतक देखने मिला था। अब दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भी उनके बल्ले से शतक निकल गया है। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम का कुछ हद तक कमबैक हो सका है।

यह भी पढ़ें : कौन हैं Smriti Mandhana की ननद? जो 3800 से अधिक बच्चों की करवा चुकी हैं हार्ट सर्जरी

Tagged:

kl rahul Sai Sudarshan Dhruv Jurel IND A vs SA A cricket news

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ ऋषभ पंत ने 24 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने 132 रन बनाए।