इंग्लैंड दौरे के बीच हुआ बड़ा ऐलान, ऋषभ पंत की टीम ने बदला अपना नाम
Published - 26 Jul 2025, 04:25 PM | Updated - 26 Jul 2025, 11:36 PM

Table of Contents
Rishabh Pant : टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। फिलहाल, वो मैनचेस्टर में चौथा मैच खेल रहे हैं। इसी बीच, टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। यह अपडेट उनकी टीम एलएसजी टीम से जुड़ा है।
इसके अनुसार, टीम का नाम बदलने वाला है। इतना ही नहीं, इस टीम की जर्सी भी बदलने वाली है। अब क्या है मामला और जर्सी और टीम का नाम क्यों बदलने वाला है, आइए जानते हैं...?
Rishabh Pant की टीम का बदला नाम
मालूम हो कि आईपीएल में एलएसजी का स्वामित्व आरपीएसजी ग्रुप के पास है। इसके मालिक संजीव गोयनका हैं। इस साल टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) थे। लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिख रहा है।
अब इस टीम को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है कि यह टीम जल्द ही अपना नाम बदलने वाली है। इसके साथ ही, इस टीम की जर्सी भी बदलने वाली है। हालाँकि, ऐसा आईपीएल में नहीं, बल्कि द हंड्रेड में होने वाला है।
935 करोड़ में खरीदी गई टीम
आपको बता दें कि आरपीएसजी ग्रुप यानी संजीव गोयनका ने 24 जुलाई को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की 70% हिस्सेदारी खरीद ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस टीम को कुल 935 करोड़ में खरीदा है। अब टीम में इतनी हिस्सेदारी खरीदने के बाद, द हंड्रेड की यह टीम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली एलएसजी ग्रुप का हिस्सा बन गई है। इसी के चलते, टीम के मालिक मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का नाम बदलकर मैनचेस्टर सुपर जायंट्स करने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, जर्सी भी बदलने वाली है।
अगले सीज़न से बदल जाएगा मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का नाम
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम अभी तक ब्लैक जर्सी में खेलती थी। लेकिन ऋषभ पंत(Rishabh Pant) की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ अब ब्लू जर्सी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। एलएसजी और डरबन सुपर जायंट्स की टीम भी ब्लू जर्सी में खेलती है। हालांकि, वह यह बदलाव अगले सीज़न यानी 2026 से करने जा रहे हैं। अभी इस सीज़न में इसे मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के नाम से जाना जाएगा।
टीम खरीदने के बाद संजीव गोयनका ने जताई खुशी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली टीम एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद खुशी जताई। उन्होंने कहा, "हम लंकाशायर क्रिकेट का सम्मान करते हैं। हम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का अपने आरपीएसजी परिवार में स्वागत करते हैं।" उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और सहयोगी टीम के साथ हमारे अच्छे संबंध रहेंगे।"
दूसरी ओर, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के अध्यक्ष जेम्स शेरिडन का कहना है कि आरपीएसजी ग्रुप के साथ साझेदारी का मतलब है कि वे इस टीम को एलएसजी जैसी ऊंचाइयों पर ले जाएँगे। उन्होंने कहा कि, "हम अपने क्रिकेट प्रशंसकों को एक ऐसा अनुभव प्रदान करना चाहते हैं, जो इंग्लिश क्रिकेट में पहले कभी नहीं देखा गया। हालाँकि, खबरों के अनुसार, इस मामले में लंकाशायर क्रिकेट क्लब की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।"
मैनचेस्टर में खेलते हैं ये मशहूर खिलाड़ी
अगर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम के खिलाड़ियों की बात करें, तो जोस बटलर, फिल साल्ट, हेनरिक क्लासेन और जेम्स एंडरसन एलएसजी (Rishabh Pant) की नई टीम में खेलते हैं। वहीं महिला टीम में सोफी एक्लेस्टोन, बेथ मूनी, अमेलिया केर और डिएंड्रा डॉटिन खेलती हैं।
इस टीम ने साल 2022 में इस लीग का खिताब जीता था, जबकि साल 2023 में यह टीम उपविजेता रही थी। हालाँकि, महिला टीम अभी तक इस लीग के प्लेऑफ़ में जगह नहीं बना पाई है।
ये भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 T20I मैचों के लिए बोर्ड ने किया टीम का चयन, 15 सदस्यीय दल में CSK से खेले 3 खिलाड़ी शामिल
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर