लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले हुआ बड़ा ऐलान, 2 मुकाबले खेलने के लिए टीम से जुड़े साई किशोर
Published - 08 Jul 2025, 11:40 AM | Updated - 08 Jul 2025, 11:42 AM

Table of Contents
Sai Kishore: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मैच को इंग्लिश टीम ने अपने नाम किया, तो दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच में तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है।
लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज को इंग्लैंड से बुलावा भेजा गया है। इंग्लैंड की तेज तर्रार पिचों पर खेलने के लिए भारत के स्पिनर खिलाड़ी साई किशोर (Sai Kishore) को बुलाया गया है। वो दो मुकाबले खेलने के लिए इंग्लैंड जाएंगे।
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले Sai Kishore जाएंगे इंग्लैंड

भारतीय टीम के स्पिनर खिलाड़ी साई किशोर (Sai Kishore) को इंग्लैंड में खेलने के लिए बुलावा भेजा गया है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज साई किशोर काउंटी चैंपियनशिप के दो मैच खेलते नजर आने वाले हैं। वो इंग्लैंड में सरे टीम के लिए अगले दो मैच खेलेंगे। इस साल काउंटी क्रिकेट से जुड़ने वाले वो भारत के 6वें खिलाड़ी हैं। साई किशोर का आईपीएल सीजन काफी अच्छा बीता है।
काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर साई किशोर ने कहा कि
"मैं अगले दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए सरे से जुड़ने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं, सरे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में से एक है और मैंने खेल में विभिन्न लोगों से सेट-अप के बारे में शानदार बातें सुनी हैं।"
टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान, जाने कब और कहा टीम इंडिया खेलेगी अपने मुकाबले
आईपीएल 2025 में Sai Kishore ने किया कमाल
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में का सीजन साई किशोर के लिए काफी शानदार गुजरा है। इस सीजन वो गुजरात टाइटंस की ओर से 15 मुकाबलों का हिस्सा रहे। इस दौरान गेंदबाज ने 19 विकेट अपने नाम किए थे। पूरे सीजन साई ने गेंदबाजी के जरिए टीम का फुल सपोर्ट किया था।
वो इस सीजन आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी रहे थे। बताते चलें, आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए साई ने कुल 5 मैच ही खेले थे, इस दौरान खिलाड़ी ने 7 विकेट अपने नाम किए थे।
कैसा रहा है Sai Kishore का करियर
भारतीय गेंदबाज साई किशोर ने भारतीय टीम के लिए तीन टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने नेपाल के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था। वो तीन मैच में टीम इंडिया के लिए कुल 4 विकेट ले चुके हैं। खिलाड़ी का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 46 मैचों में 192 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी के साथ ही लिस्ट ए के 46 मैचों में उन्होंने 99 विकेट झटके हैं। अब काउंटी क्रिकेट में भी वो अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने के लिए तैयार हैँ।
A message from @saik_99 🗣️
— Surrey Cricket (@surreycricket) July 7, 2025
We can’t wait to see you in the Three Feathers. 🪶
🤎 | #SurreyCricket https://t.co/q2KqjTLgBI pic.twitter.com/5CVycVDuZy
Tagged:
team india Ind vs Eng county cricket Sai Kishore Lords Testऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर