इंग्लैंड दौरे के बीच बोर्ड का बड़ा ऐलान, ये 6 टीमें भारत में होने वाली नई टी20 लीग में लेंगे हिस्सा

Published - 08 Jul 2025, 01:26 PM | Updated - 08 Jul 2025, 01:36 PM

England Tour के बीच बोर्ड का बड़ा ऐलान, ये 6 टीमें भारत में होने वाली नई टी20 लीग में लेंगे हिस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर है. जहां भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी में एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान क्रिकेट टीम को 336 रनों शर्मनाक शिकस्त दी. लेकिन, पिछले कुछ सालों में क्रिकेट प्रेमियों की टेस्ट क्रिकेट से रूचि कम हुई है और टी20 फॉर्मेट ने फैंस को अपनी आकर्षित किया है.

इस वजह से विश्व भर में IPL जैसी टी20 लीगों की बाढ़ सी आ गई है. वहीं भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है कि जल्द ही नई टी20 लीग का आयोजन किया जाएगा. जिसमें ये 6 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी.

England Tour के बीच नई टी20 लीग की हुई घोषणा

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर है. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है कि क्रिकेट बोर्ड ने नई टी20 लीग का ऐलान कर दिया है. यह खबर उड़ीसा ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) की ओर से सामने आई है.

ओडिशा क्रिकेट बोर्ड ने बोर्ड ने भी तमिलनाड़ु प्रीमियर, उत्तर प्रदेश टी20 लीग, मुंबई टी20 लीग और महाराष्ट्र प्रीमियर लीग, दिल्ली प्रीमियर लीग की तर्ज पर राज्य में टी20 क्रिकेट लीग कराने का फैसला किया है. बता दें कि अब ओडिशी (Odisha Cricket Association) में भी ओडिशा प्रो टी20 लीग (Odisha Pro T20 League) शुरू होने जा रही है.

ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन बोर्ड प्रेस रिलीज कर दी बड़ी जानकारी

ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी फैंस से सांझा की है कि वो पूरे जोश और उत्साह के साथ ओडिशा प्रो टी20 लीग के शुभारंभ की घोषणा करने जा रहे हैं उन्होंने प्रेस रिलीज करते हुए कहा कि,

''ओडिशा प्रो टी20 लीग शुरु होने जा रही है.यह पहला फ्रैंचाइज़ी-आधारित टी20 टूर्नामेंट है जिसमें ओडिशा की भावना, प्रतिभा और जुनून का प्रतिनिधित्व करने वाली 6 टीमें शामिल हैं. इस सितंबर 2025 से शुरू होने वाली इस लीग में रोमांचक एक्शन, स्थानीय नायक और उभरते सितारे मैदान को रोशन करने का वादा करते हैं.''

ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) ने आगे लिखा कि

''इस लीग का प्रबंधन विशेष रूप से अरिवा स्पोर्ट्स द्वारा किया जाएगा, जो ओडिशा के क्रिकेटिंग मंच पर अपनी विशिष्ट ऊर्जा, नवाचार और पेशेवर उत्कृष्टता लाएगा.हमारे साथ बने रहें. ओडिशा क्रिकेट की दहाड़ पूरे देश में गूंजने वाली है.''

जल्द जारी किया जा सकता है शेड्यूल

ओडिशा प्रो टी20 लीग 2025 कि शुरूआत इस साल सितंबर में होने जा रही है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी. लेकिन, अभी टीमों के बारे में अवगत नहीं कराया गया है. बता दें कि OCA की ओर से संगठनों को आगे आने के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.

इस टूर्नामेंट में टीमें खरीदने वाले अधिकारिक वेबसाइड पर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं, बता दें कि टूर्नामेंट के कार्यक्रम, टीम संरचना, खिलाड़ी ड्राफ्ट और शेड्यूल जल्द बड़ा जारी किया जा सकता है.

यह भी पढ़े : लॉर्ड्स टेस्ट से पहले कोचिंग स्टाफ में हुई नए कोच की एंट्री, सचिन तेंदुलकर के दोस्त को सौंपी गई खास जिम्मेदारी

Tagged:

England vs India England tour Odisha Cricket Association Odisha Pro T20 League
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर