IPL 2026 से पहले हुआ बड़ा ऐलान, धोनी की टीम में शामिल हुए संजू सैमसन
Published - 08 Jul 2025, 11:01 AM | Updated - 08 Jul 2025, 11:12 AM

Table of Contents
Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2026 से पहले अचानक एक बड़ा ऐलान कर दिया है। संजू ने आगामी सीजन से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर चुके महेंद्र सिंह धोनी की टीम में शामिल हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले खबरें थीं कि चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिलचस्पी दिखा रही की, जबकि अब संजू सैमसन (Sanju Samson) धोनी की टीम में एंट्री कर चुके हैं।
संजू सैमसन के बड़े भाई की चमकी किस्मत, लाखों में इस फ्रेंचाइजी के साथ साइन करी डील
Sanju Samson ने थामा धोनी का हाथ
आईपीएल 2025 की खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था। चेन्नई और राजस्थान अंक तालिका में 10वें और 9वें स्थान पर रही थी, जिसका मुख्य कारण टीम का खराब प्रदर्शन रहा था। हालांकि, आईपीएल 2025 अब समाप्त हो चुका है जबकि एक महीने बाद ही संजू (Sanju Samson) ने धोनी का हाथ थाम लिया है।
दरअसल, इस साल संजू केरल प्रीमियर लीग 2025 में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, जिसके मालिक सुभाष मैनुअल और सिंगल.आईडी ऐप हैं, जिसके मालिक भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। यानी अब संजू, महेंद्र सिंह धोनी के लिए मैदान पर खेलते नजर आएंगे।
केरल प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने ऑक्शन में 26.8 लाख रुपये में खरीदा था, जिसके बाद वह इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। संजू ऑक्शन में 3 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे। लेकिन उनकी लोकप्रियता और शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए सभी टीमों ने उन्हें अपनी टीम शामिल करने के लिए दिलचस्पी दिखाई थी।
खास बात यह है कि कोच्चि ब्लू टाइगर्स का ऑक्शन में पर्स 50 लाख रुपये था, लेकिन अकेले संजू सैमसन (Sanju Samson) को खरीदने के लिए उन्होंने 50 प्रतिशत से अधिक राशि को खर्च कर दिया, जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि संजू की लोकप्रियता क्रिकेट में किस कदर बढ़ रही है।
Sanju Samson and His Brother Saly V Samson will Play Kerala Cricket League for Kochi Blue Tigers , Which is Owned By Subash Manuel (Owner of Single ID & Dhoni App) . pic.twitter.com/rauc101Iu0
— Junaid Khan (@JunaidKhanation) July 7, 2025
आईपीएल 2025 में रहे थे फ्लॉप
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का संस्करण संजू सैमसन (Sanju Samson) की उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत रहा था। राजस्थान के कप्तान संजू ने चोट के चलते कई मुकाबलों में अनुपस्थित रहे थे, जिसके कारण टीम को कई मैचों में करीबी हार का सामना करना पड़ा था। संजू ने पिंक आर्मी के लिए इस साल सिर्फ 10 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 285 रन बनाए थे।
इस दौरान राजस्थान के कप्तान के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी निकली थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि संजू का फॉर्म आईपीएल 2025 में किस तरह का रहा था। हालांकि, उम्मीद होगी कि केरल प्रीमियर लीग 2025 में, जिसकी शुरुआत 21 अगस्त से हो रही है उसमें धमाकेदार प्रदर्शन करे और अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाएं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर