IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, रातों-रात इस युवा विकेटकीपर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्क्वॉड में दी एंट्री

Published - 28 Nov 2024, 09:17 AM

Big announce by BCCI Before IND vs AUS Adelaide Test match overnight this young wicketkeeper was giv...

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की नजरें दूसरे मैच पर टिकी हैं। 6 दिसंबर से एडिलेड में दोनों टीमों का इस मुकाबले में आमना-सामना होगा। पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों प्रदर्शन दमदार रहा था। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में टीम ने बवाल काट दिया था। दूसरे मैच में भी खिलाड़ियों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। इस बीच टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मैच शुरू होने से कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने युवा विकेटकीपर को ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया है।

एडिलेड टेस्ट से पहले टीम को लेकर मिला बड़ा अपडेट

 Team India , Ind vs Aus , Jasprit Bumrah

टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) की धमाकेदार शुरू की है। पर्थ में हुए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को धूल चटाकर भारतीय खिलाड़ी ने जीत दर्ज की। वहीं, अब टीम इंडिया दूसरे मैच की तैयारी में जुट गई है। एडिलेड में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। हालांकि, इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, जहां एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीमें टेस्ट सीरीज खेल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ दोनों देशों की महिला टीमें वनडे में भिड़ने जा रही हैं। 5 दिसंबर से IND W vs AUS W एकदिसवीय सीरीज का आगाज होगा।

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ बाहर

कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने IND W vs AUS W वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की थी। 24 वर्षीय बल्लेबाज यास्तिका भाटिका को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली थी। लेकिन इंजरी के कारण वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक उनके हाथ पर चोट आ गई है, जिसके चलते बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी नजर रखी हुई है। 22 वर्षीय वकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री को यास्तिका भाटिया की जगह टीम में शामिल किया गया है।

इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

उमा छेत्री ने 2023 में भारत के लिए डेब्यू किया था। चार टी20 मैच में वह 214 रन बना चुके हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। उनकी अगुवाई में हाल ही भारत ने न्यूजीलैंड को तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-1 से रौंदा था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपर की रूप में उनकी पहली पसंद ऋचा घोष होंगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी नजर आ रही है भारत की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर, उमा छेत्री (विकेटकीपर).

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन खत्म होते ही CSK पर टूटा दुखों का पहाड़, अब फिक्सिंग के मामले में बैन होगी फ्रेंचाइजी

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में धोनी के इस चहेते को ले उड़ीं काव्या मारन, 10 करोड़ में हैदराबाद में हुआ शामिल