सूर्यकुमार यादव के खिलाफ लिया गया बड़ा एक्शन, फाइनल मैच से पहले कप्तान को मिली ये गंभीर पनिशमेंट
Published - 27 Sep 2025, 11:51 AM | Updated - 27 Sep 2025, 11:35 PM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 का पड़ाव अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है। 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच में फाइनल मैच खेला जाना है। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ये पहला मौका है जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ हैं।
लेकिन एशिया कप के फाइनल मैच से पहले आईसीसी ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर बड़ा एक्शन ले लिया है। उन्होंने कप्तान को बड़ी सजा सुना दी है। जिसके चलते फाइनल मैच के लिए माहौल और भी गर्म हो गया है। क्या है पूरी बात? जानिए विस्तार में...
फाइनल से पहले Suryakumar Yadav को मिली सजा
भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आईसीसी ने फाइनल से पहले सजा सुना दी है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम हमले और सुरक्षा बल के बारे में बात की थी। उन्होंने सशस्त्र बलों को जीत को डैडिकेट किया था। जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से विरोध सामने आया था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले हाथ न मिलाने की और फिर कप्तान सूर्या की शिकायत आईसीसी से की थी। जिसके बाद आईसीसी ने कप्तान सूर्या पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया था। फाइनल मैच से पहले ही सूर्यकुमार यादव को सजा दे दी है।
Suryakumar Yadav के साथ ही हारिस रउफ को भी मिली सजा
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच में मुकाबले ने पहले ही माहौल को गर्म कर दिया है। खिलाड़ियों के रवैए की आईसीसी में शिकायत हुई। जिसके बाद आईसीसी ने पूरे मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सूर्यकुमार और हारिस रउफ को सजा दी है। दोनों पर मैच फीस का 30 प्रतीशत जुर्माना लगाया है। वहीं, साहिबजादा फहरान को वार्निंग देकर छोड़ दिया गया है।
'नो हैंडशेक' से हुई थी मामले की शुरुआत
भारत और पाकिस्तान टीम के बीच में गर्मा-गर्मी का विवाद हाथ न मिलाने से शुरू हुआ था। टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के सलमान अली आगा से हाथ न मिलाने से विवादक की शुरुआत हुई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत-पाक मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट के ऊपर आईसीसी के नियमों का उल्लंधन करने का आरोप लगाया था।
इसके बाद आईसीसी ने सुनवाई की थी। जहां पर दोनों टीमों के मैनेजर भी शामिल हुए थे। हाथ न मिलाने की बात पर पीसीबी ने आईसीसी को मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट के खिलाफ मेल किया था, लेकिन आईसीसी ने पाइक्राफ्ट को सही बताया और क्लीन चिट दी।
फिर पीसीबी ने 17 सितंबर को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खिलाफ मेल भेजा। इसके बाद बीसीसीआई ने आईसीसी को हारिस रउफ और साहिबजादा फहरान के खिलाफ मेल भेजा। जिसके चलते सुनवाई में आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव और हारिस रऊफ को सजा दी।
28 सितंबर को होगा एशिया कप का फाइनल मैच
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच में 28 सितंबर को फाइनल मैच होने वाला है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया और पाकिस्तान दो बार आमने-सामने आ चुकी है। दोनों ही बार टीम इंडिया को जीत मिली है। 41 साल के एशिया कप के इतिहास में पहली बार है, जब भारत और पाकिस्तान टीम आमने-सामने है।
फाइनल की बात करें, तो दोनों टीमें साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने थीं, जहां पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अब उसका हिसाब बराबर करने का टीम के मौका है।
Tagged:
indian cricket team Suryakumar Yadav IND vs SL asia cup india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर