इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट में एक तरफ गेंद व बल्ले के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने Team India के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अंडररेटेड करार दिया है, क्योंकि उनका मानना है कि दूसरे गेंदबाजों के बारे में बात होती है, लेकिन भुवी के बारे में बात नहीं होती है।
भुवनेश्वर कुमार को गंभीर ने बताया अंडररेटेड
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। रविवार को हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने भुवी को अंडररेटेड गेंदबाज करार दिया है। स्टार स्पोर्ट्स पर उन्होंने कहा,
"भुवनेश्वर कुमार अंडररेटेड गेंदबाज हैं। हर कोई बुमराह, शमी, रबाडा के बारे में बात करता है लेकिन मुझे लगता है कि भुवनेश्वर कुमार का प्रभाव भी उन्हीं के जैसा है।"
भुवनेश्वर कुमार के आंकड़ें हैं कमाल
पिछले कुछ वक्त से इंजरी के चलते भुवनेश्वर कुमार का करियर बेशक प्रभावित हुआ है। इसके बावजूद उनके आंकड़े कमाल के हैं। Team India के स्विंग के सुल्तान माने जाने वाले भुवी ने अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 26.1 के औसत से 63 विकेट चटकाए हैं। मगर लंबे वक्त से इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
वहीं सीमित ओवर क्रिकेट में भुवी के जलवे हैं। उन्होंने 117 वनडे व 48 T20I मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 138 व 45 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल 2016 से भुवी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। पेसर ने अब तक आईपीएल में 122 मैचों में 24.07 के औसत से 137 विकेट चटका चुके हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में शानदार प्रदर्शन के साथ आईपीएल में शामिल हुआ है, जहां सभी की निगाहें उनपर टिकी होंगी।