WI vs IND: ‘वो जानता है कि उसे क्या करना है...’ अर्शदीप सिंह की इस ‘खासियत’ के मुरीद हुए भुवनेश्वर कुमार
Published - 01 Aug 2022, 01:19 PM

Table of Contents
टीम इंडिया के पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में खेलने का मौका दिया गया था। उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया गया था. लेकिन, एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि जब टी20 सीरीज के पहले मैच में उन पर कप्तान हिटमैन ने भरोसा जताया तो उन्होंने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया और उनके इसी टैलेंट से अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने साथी खिलाड़ी अर्शदीप सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस युवा खिलाड़ी की मेच्योरिटी से हैरान हैं।
Arshdeep Singh की गेंदबाजी से प्रभावित हुए भुवी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/295892004_740497370567255_6326084456398564358_n.png)
भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले T20I मैच के बाद इस बारे में करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह की तारीफ करते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि बहुत कम युवा इस तरह की मैच्योरिटी दिखाते हैं। भुवनेश्वर ने अपने बयान में कहा,
"अर्शदीप की सबसे अच्छी बात ये है कि उन्हें अच्छी तरह से पता होता है कि किस चीज की जरूरत कब होती है। उन्हें पता होता कि किस तरह की फील्ड सेटिंग की जरूरत है, हर बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी है। बहुत कम युवा इस तरह की मैच्योरिटी दिखाते हैं।"
'Arshdeep Singh इस मैच्योरिटी के साथ ही आए हैं'
भुवनेश्वर ने इस सिलसिले में आगे बातचीत करते कहा,
"वैसे तो ये चीज खेलकर आती है लेकिन उसको देखकर ऐसा लगता है कि उसके पास पहले से ही इस तरह की मैच्योरिटी है। पिछले कुछ सालों में आईपीएल में भी उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह ठीक-ठीक जानता है कि वह क्या करना चाहता है, वह अपने खेल के बारे में बहुत सोचता है। "
Arshdeep Singh के लिए इयान बिशप ने कही थी ये बात
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और अब क्रिकेट कमेंटेटर इयान बिशप और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने कहा था कि खेल पढ़ने में अर्शदीप की महारथ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 में काम आ सकती है। अर्शदीप, जिन्होंने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था। अब तक दो मैच खेल चुके हैं।
दूसरा मुकाबला उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई को खेला। अपने अंतिम ओवरों में प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 23 वर्षीय गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2/18 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2/24 विकेट अपने नाम किए।
Tagged:
bhuvneshwar kumar Arshdeep Singh Arshdeep Singh latest news Bhuvneshwar Kumar Latest Satetementऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर