T20 World Cup 2024 से जानबूझकर बाहर किया गया ये तेज गेंदबाज! तो सेलेक्टर्स के मुंह पर जड़ा तमाचा, दिया करारा जवाब

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 से जानबूझकर बाहर किया गया ये तेज गेंदबाज! तो सेलेक्टर्स के मुंह पर जड़ा तमाचा, दिया करारा जवाब

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया स्कवॉड में बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को जगह दी गई है. बुमराह का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अच्छा रहा है. उन्होंने किफायती गेंदबाजी के साथ ही 10 मैच में 14 विकेट चटकाए हैं.

अर्शदीप और सिराज का चयन सवालों के घेरे में है. अर्शदीप ने 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं लेकिन 10.01 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं. वहीं सिराज 9 मैच में सिर्फ 6 विकेट ले सके हैं और 9.50 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं. सिराज और अर्शदीप की जगह जिस गेंदबाज को टीम में होना चाहिए था उसे बीसीसीआई ने नजरअंदाज किया है. अब उसी गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से बीसीसीआई (BCCI) के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है.

इस गेंदबाज ने बीसीसीआई को दिखाया आईना

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम चुनते समय बीसीसीआई ने अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को नजरअंदाज किया.
  • अनुभव और प्रदर्शन के बावजूद भुवी को टीम में जगह नहीं दी गई. इस स्विंग गेंदबाज ने सार्वजनिक रुप से चयन पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन अपने प्रदर्शन से बोर्ड और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को करारा जवाब दिया.
  • आरआर के खिलाफ हुए मैच में भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
  • भुवी ने पहले ही ओवर में जोस बटलर और संजू सैमसन को शून्य पर पेवेलियन भेज मैच एसआरएच के पक्ष में कर दिया था और आखिरी गेंद पर रोवमन पॉवेल को आउट कर टीम को 1 रन से जीत दिलाई.
  • उनकी गेंदबाजी बोर्ड को ये संदेश था कि उनका चयन न कर उनसे बड़ी गलती हुई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 1 रन से मिली जीत पर काव्या मारन के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, स्टेडियम में ही काटा बवाल, SRH ने ऐसे मनाया जश्न 

IPL 2024 में प्रदर्शन

  • भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एसआरएच के स्ट्राइक गेंदबाज हैं और टीम की सफलता उनकी गेंदबाजी पर काफी हद तक निर्भर रहती है. भुवी ने आईपीएल 2024 में 10 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.
  • उनकी इकोनॉमी भी 10.19 रही है लेकिन अधिकांश मैचों में वे विकेट ले न किफायती रहे हैं. यही वजह है कि वे एसआरएच के हर मैच की प्लेइंग XI का हिस्सा होते हैं.
  • मैच जीतने के बाद भुवी पर कप्तान पैट कमिंस ने भरोसा होने की बात कही थी जो इस गेंदबाज की क्षमता को बताता है.

करियर पर एक नजर

  • भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टी 20 फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.
  • नवंबर 2022 में अपना आखिरी टी 20 खेलने वाले भुवी को खराब प्रदर्शन नहीं बल्कि युवाओं को मौका देने के नाम पर टीम से ड्रॉप किया गया था.
  • घरेलू या फिर आईपीएल या अंतराष्ट्रीय मैच भुवनेश्नर जैसा प्रदर्शन कोई नहीं कर सका है. इसके बावजूद टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भुवनेश्वर को मौका न दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
  • खासकर तब जब चयनित गेंदबाज फॉर्म में नहीं हैं. भुवनेश्वर टीम इंडिया के लिए 87 टी 20 मैचों में 90 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- मोटापे ने छुड़ाया क्रिकेट, फिर आर्थिक तंगी ने कराई मेहनत, अब विश्व कप टीम में Shivam Dube ने एंट्री कर चौंकाया

bcci indian cricket team bhuvneshwar kumar T20 World Cup 2024