जिसको नहीं मिल रहा टीम इंडिया में भाव, उसे इस लीग ने किया मालामाल, अब भारत के लिए ना खेलने का नहीं होगा मलाल

Published - 29 Jul 2024, 10:38 AM

Bhuvneshwar Kumar who was being ignored in Team India was bought by Lucknow Falcons for Rs 30.25 lak...

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का सपना हर एक क्रिकेटर का होता है. हर कोई ब्लू जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है. लेकिन कई बार ये सपना हकीकत तो बनता है लेकिन चंद खुशियों के बाद टूट भी जाता है. कुछ ऐसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं जिन्होंने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उनके खराब दौर में चयनकर्ताओं ने उनका साथ नहीं दिया और टीम से हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया. ऐसे ही टीम इंडिया (Team India) एक खिलाड़ी के बारे में हम बात करेंगे अपनी इस खबर में, जिसे हाल में एक फ्रेंचाइजी ने मोटी रकम देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है.

जिसकी सेलेक्टर्स नहीं की कद्र वो टी20 लीग में बिका सबसे महंगा

  • यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन के लिए नीलामी हुई और इस ऑक्शन में टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पर फ्रेंचाजियां इस कदर मेहरबान हुईं कि पैसों की बरसात कर दी. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले स्विंग के सरताज भुवी इस यूपी लीग में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं.
  • उन्हें अपनी टीम से जोड़ने के लिए काशी रूद्रा, नोएक किंग्स और मेरठ मावरिक के बीच लंबी बिडिंग वार देखी गई. आखिर में 30.25 लाख की मोटी रकम देकर लखनऊ फाल्कन बाजी मार ले गई.

स्विंग के सरताज को भूल चुकी हैं फ्रेंचाइजियां

  • भुवनेश्वर कुमार के अलावा टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाद शिवम मावी भी काफी महंगे साबित हुए. उन्हें इस लीग में 20.50 लाख रूपये देकर रूद्रा काशी ने अपने खेमे में शामिल किया. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में भुवी रहे, जिन्हें लंबे समय से टीम इंडिया से पूरी तरह से बेदखल किया जा चुका है.
  • रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद ऐसी उम्मीद थी कि टीम इंडिया में उनकी फिर से वापसी होगी लेकिन, वर्ल्ड कप 2021 के बाद तो जैसे वो गायब से हो गए हैं. उनकी जगह नए नवेले गेंदबाजों को डेब्यू जरूर मिल रहा है लेकिन भुवनेश्वर कुमार को जैसे सेलेक्टर्स पूरी तरह से भूल चुके हैं.

यूपी टी20 लीग में भुवी गेंद से चलाएंगे जादू

  • 34 साल के हो चुके भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए दुनिया में खास छाप छोड़ी है. यूं ही नहीं उन्हें स्विंग का सरताज कहा जाता है. उन्होंने खुद को साबित किया है. एक दौर था जब विरोधी बल्लेबाज उन्हें देखकर कांपते थे. एक बार जब वो अपनी फॉर्म में आ जाते हैं तो फिर उनके आगे बड़े से बड़े बल्लेबाजों के लिए भी टिकना मुश्किल हो जाता है.
  • ऐसा ही कुछ छवि भुवी की रही है. लेकिन आखिरी बार उन्हें साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला था. इसके बाद उनकी इस फॉर्मेट में वापसी नहीं हुई. अब उम्मीद भी खत्म हो चुकी है कि भुवनेश्वर को फिर से ब्लू जर्सी में खेलने का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि भारत के लिए भुवनेश्वर ने 21 टेस्ट 121 वनडे और 87 टी20 आई मैच खेले हैं जिसमें क्रमश: उन्होंने 63, 141 और 90 विकेट झटके हैं.
  • तीनों फॉर्मेट में उनका इकोनॉमी रेट बेहद शानदार रहा है. बात करें यूपी टी20 लीग की तो इसका आगाज 25 अगस्त को होगा. जिसमें भुवनेश्वर कुमार से लेकर शिवम मावी, मोहसिन खान, पीयूष चावला, यश दयाल जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा केएल राहुल राहुल है य़े बल्लेबाज, मौका पड़ने पर हमेशा दे जाता है धोखा

Tagged:

team india UP T20 League 2024 bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.