Team India: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है. फिल्हाल भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. इसके बाद वनडे और टी20 सीरीज आएगी. इसके बाद भारत के सामने अगली चुनौती आयरलैंड की होगी. इन दोनों दौरों के लिए बीसीसीआई ने पहले ही भारतीय टीम की घोषणा कर दी थी.
इन दोनों दौरों पर एक ऐसे खिलाड़ी को नजरअंदाज किया गया, जो लंबे समय से भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा था. लेकिन अब आलम ये है कि बीसीसीआई ने पिछले 8-9 महीने से इस खिलाड़ी को मौके देना बंद कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी ने जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकता है.
भुवनेश्वर कुमार जल्द ही Team India से संन्यास ले लेंगे
आपको बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वह कोई और नहीं, बल्कि स्विंग किंग के नाम से मशहूर भुवनेश्वर कुमार हैं. बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मैच 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था. इसके बाद से उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला है.
इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं. बता दें कि भुनेश्वर कुमार पहले टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट का हिस्सा हुआ करते थे. लेकिन पहले तो उन्हें टेस्ट से नजरअंदाज कर दिया गया. उसके बाद वनडे और अब टी20 से भी उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भुवी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते है.
भुवी ने इस दिन खेला था आखिरी मैच
आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 21 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके अलावा, भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखिरी टी20 मैच 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। भुवनेश्वर कुमार ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच खेला था। . लेकिन इसके बाद उनका टेस्ट करियर लगभग ख़त्म हो गया.
भुवनेश्वर कुमार ने 294 विकेट लिए
इसके अलावा अगर भुवनेश्वर कुमार के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. भुवी की खासियत यह है कि वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया (Team India)के लिए अब तक 229 मैच खेले हैं. इन 229 मैचों में खेलकर उन्होंने 294 विकेट लिए है. इस दौरान उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 96 रन देकर आठ विकेट रहा.