Team India: भारतीय टीम में इन दिनों अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. आईपीएल 2023 के बाद से ऐसा देखा जा रहा है कि बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को अधिक तरजीह दे रही हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें अब टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा है. ये खिलाड़ी लगभग एक साल से बाहर चल रहे हैं, कभी ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India)की जान हुआ करते थे. इन खिलाड़ियों ने भारत के लिए कई मैच जीताएं हैं, लेकिन अब इन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है.
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
टीम इंडिया (Team India)के स्विंग गेंदाबाज़ भुवनेश्वर कुमार को इन दिनों टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन इस मैच के बाद से वे अब तक कभी भी नीली जर्सी में नहीं दिखे, जबकि वे रणजी ट्रॉफी 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बंगाल के खिलाफ एक पारी में 8 विकेट अपने नाम किया था. अब तक खेले गए दो प्रथम श्रेणी मैच में भुवी ने 13 विकेट अपने नाम किया है.
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)
आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद दीपक हुड्डा को भारतीय टी20 टीम में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने कुछ मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि बाद में उन्होंने खासा कमाल नहीं किया, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. हालांकि उन्होंने टी-20 में कमाल का प्रदर्शन किया था और एक शतक भी अपने नाम किया. भारत के लिए दीपक ने आखिरी मुकाबला जनवरी 2023 में खेला था.
उमरान मलिक (Umran Malik)
अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से पहचान बनाने वाले उमरान मलिक को भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था, लेकिन कुछ मैच खेलने के बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India)से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 10 वनडे मैच में 13 विकेट, जबकि 8 टी-20 मैच खेलते हुए 11 विकेट अपने नाम किया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला जुलाई 2023 में खेला था. फिलहाल वे रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भाग ले रहे हैं. मलिक ने अब तक 5 मैच में 4 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रही BCCI, 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए घटिया 16 सदस्यीय टीम का चयन