W,W,W,W,W...सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार ने बरपाया कहर, इतने विकेट लेकर टीम इंडिया में वापसी का खटखटाया दरवाजा

author-image
Nishant Kumar
New Update
bhuvneshwar kumar took 5 wickets against karnataka in syed mushtaq ali trophy 2023

Bhuvneshwar Kumar: देश में इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. इसके साथ ही देश के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का भी आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट के हालिया मैच में टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार का कहर देखने को मिला है. भुवी ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई. उन्होंने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. साथ ही उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए दरवाजा भी खटखटाया है.

Bhuvneshwar Kumar ने खोला पंजा

Bhuvneshwar Kumar

आपको बता दें कि बुधवार (25 अक्टूबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच मैच खेला गया. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. इस मैच में उन्होंने 3.3 ओवर फेंके और 16 रन दिए और 5 विकेट लिए. इस दौरान सबसे खास बात ये रही कि भुवनेश्वर के ये सभी विकेट आखिरी 9 गेंदों के अंदर आए. यानी अपने स्पेल के पहले दो ओवरों में उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई, लेकिन इसके बाद जब वे दूसरे स्पेल में गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने विपक्षी टीम के निचले क्रम को पूरी तरह से घुटनों पर ला दिया.

भुवी ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी का पेश किया दावा

Bhuvneshwar Kumar

उत्तर प्रदेश के लिए 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने सिर्फ दो रन खर्च किए और इस दौरान उन्होंने तीन विकेट लिए. यहां उन्होंने अभिनव मनोहर, मनोज भांगड़े और शुभांग हेगड़े को आउट किया. इसके बाद अपने आखिरी ओवर में उन्होंने सिर्फ तीन गेंदें फेंकी और आखिरी दो बल्लेबाजों को आउट कर कर्नाटक को ऑलआउट कर दिया. मेरठ के इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी के लिए चयनकर्ताओं के सामने अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

भुवनेश्वर कुमार पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 21 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके अलावा स्विंग कुमार ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद फॉर्म में गिरावट ने भुवनेश्वर को टीम इंडिया से अलग कर दिया.

अब स्थिति यह है कि चयनकर्ता ने पिछले 1 साल से इस खिलाड़ी को कोई मौका ही नहीं दिया है. आपको बता दें कि भुवी ने भारत के लिए 121 वनडे मैचों में 141 विकेट लिए हैं. उन्होंने 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लिए हैं. इसके अलावा टी20 में उन्होंने 87 मैचों में 90 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : जडेजा कप्तान, तो अश्विन उपकप्तान, सरफराज-अभिमन्यु का डेब्यू तय, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

team india bhuvneshwar kumar Syed Mushtaq Ali Trophy 2023