W,W,W,W,W,W... भुवनेश्वर कुमार ने रणजी ट्रॉफी में मचाया भौकाल, 1 ही पारी में झटके 8 विकेट, VIDEO वायरल

Published - 13 Jan 2024, 11:32 AM

W,W,W,W,W,W... Bhuvneshwar Kumar ने रणजी ट्रॉफी में मचाया भौकाल, 1 ही पारी में झटके 8 विकेट, VIDEO व...

Bhuvneshwar Kumar: स्विंग किंग के नाम से मशहूर भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे थे. वह सिर्फ लाल गेंद से ही बाहर नहीं हैं बल्कि सफेद गेंद क्रिकेट से भी बाहर हैं. लेकिन टीम इंडिया से दूर चल रहे भुवी ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. भुवी ने रणजी ट्रॉफी में अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को हैरान कर कहर बरपा दिया है. मेरठ के इस गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी कर 8 बल्लेबाजों को आउट कर टीम इंडिया में दोबारा एंट्री का दरवाजा खटखटाया है.

Bhuvneshwar Kumar ने 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया

आपको बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 5 साल बाद घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी की है और वापसी करते ही उन्होंने दिखा दिया है कि वह किस तरह के गेंदबाज हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी 2023-24 का मैच खेला जा रहा है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुए इस मैच में भुवी ने पहली पारी में जोरदार प्रदर्शन किया. फिर इसके बाद उन्होंने अगले 3 विकेट लिए. इस तरह भुवी ने एक मैच में कुल 8 विकेट लिए हैं. नीचे वीडियो में भुवि कि गेंदबाजी कि झलकिया देखि जा सकती है .

यहा देखें वीडियो

भुवी की वजह से 8 विकेट झटके

बंगाल के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. भुवी ने पहली पारी में 13.5 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने 3 मेडन ओवर भी फेंके. इसके बाद दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही उन्होंने 3 विकेट अपनी झोली में डाल लिए.

अगर उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें 34 वर्षीय गेंदबाज ने 22 ओवर फेंके और 1 की इकोनॉमी से 41 रन देकर 8 विकेट लिए. इन 8 विकेटों में से एक विकेट बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी का भी था. भुवी के सामने बंगाल के बल्लेबाज पूरी तरह बंधे नजर आए. उनकी वजह से बंगाल की पूरी टीम सिर्फ 188 रन पर सिमट गई.

Bhuvneshwar Kumar ने अपना आखिरी मैच 2018 में खेला था

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. उसके बाद से उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. भुवी ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2022 में कीवी टीम के खिलाफ खेला था.

लेकिन अब उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया में दोबारा एंट्री के लिए दरवाजा खटखटाया है. लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि गेंदबाज के इस शानदार प्रदर्शन को चयनकर्ता कब तक नजरअंदाज करेंगे. क्योकि ये किसी भी गेंदबाज का रेड बॉल क्रिकेट में अविश्वसनीय प्रदर्शन है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: माथे पर टीका, हाथ में नारियल पानी, इंदौरी अंदाज में हुआ टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्वागत, आवेश ने किया खास वेलकम

Tagged:

team india bhuvneshwar kumar Ranji trophy 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.