T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फॉर्म में लौटे भुवनेश्वर कुमार, इतने विकेट लेकर मचाया हाहाकार, टीम इंडिया में वापसी पक्की!

Published - 28 Nov 2023, 11:37 AM

T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फॉर्म में लौटे Bhuvneshwar Kumar, इतने विकेट लेकर मचाया हाहाकार, टीम इंडि...

Bhuvneshwar Kumar: अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर दाएं हाथ के भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में वापसी का अपना दावा मजबूत कर रहे हैं. भुवी इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं और राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में शानदार गेंदबाजी से उन्होंने एकबार फिर तमाम चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

Bhuvneshwar Kumar ने तोड़ी राजस्थान की कमर

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

27 नवंबर 2023 को विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बीच मैच खेला गया था. इसमें भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने घातक गेंदबाजी की थी. 9.3 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए सिर्फ 20 रन देकर इस गेंदबाज ने 4 विकेट झटके जिसकी वजह से राजस्थान सिर्फ 211 पर सिमट गई. हालांकि उत्तरप्रदेश की बल्लेबाजी भी निराशाजनक रही और 151 पर सिमटकर 60 रन से मैच गंवा बैठी.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने विजय हजारे ट्रॉफी से पहले खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार गेंदबाजी की थी और 7 मैच में 16 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया.

1 साल से टीम से बाहर

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी 20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. विश्व कप के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी के साथ ही भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को भी टीम से बाहर किया गया था. बाकी खिलाड़ी तो दूसरे फॉर्मेट में वापसी कर गए. एशिया कप और विश्व कप भी खेला लेकिन भुवनेश्वर को अब तक मौका नहीं दिया गया है. बता दें कि 33 साल के भुवी 21 टेस्ट में 63, 121 वनडे में 141 और 87 वनडे में 90 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- IPL की कठपुतली बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, देश के लिए खेलने के वक्त हो जाता है चोटिल!

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

Tagged:

Vijay Hazare Trophy bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.