भुवनेश्वर कुमार ने स्विंग से मचाया कोहराम, मुश्ताक अली ट्रॉफी के 1 मैच में झटके इतने विकेट, शमी-बुमराह को आ जाए शर्म

Published - 18 Oct 2023, 09:22 AM

Bhuvneshwar Kumar ने स्विंग से मचाया कोहराम, मुश्ताक अली ट्रॉफी के 1 मैच में झटके इतने विकेट, शमी-बु...

Bhuvneshwar Kumar: अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से ही कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार भुवी को नजरअंदाज किया है. अनुभव के बावजूद उन्हें एशिया कप और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट से बाहर रखा गया जबकि इसी दौरान कई ऐसे गेंदबाजों को भी मौका दिया गया है जो अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं. अब इस स्विंग किंग ने अपने प्रदर्शन से रोहित और राहुल की जोड़ी को करारा दवाब दिया है.

खतरनाक गेंदबाजी से खींचा ध्यान

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्नर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस समय घरेलू क्रिकेट में बड़ा टूर्नामेंट माने जाने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेल रहे हैं. टी 20 फॉर्मेट में हो रहे इस टूर्नामेंट में तामिलनाडु के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 31 रन देते हुए 3 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने साबित कर दिया है कि उन्हें मौके बेशक नहीं मिल रहे लेकिन उनकी विकेट लेने की क्षमता अब भी बरकरार है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो टी 20 टीम में उनकी वापसी हो सकती है.

यूपी टी 20 लीग में भी घातक गेंदबाजी

Bhuvneshwar Kumar

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा यूपी टी 20 लीग का आयोजन किया गया था. इस टूर्नामेंट में भी भुवनेश्नर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का प्रदर्शन अच्छा रहा था. उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लिए थे. इस लीग में वे नोएडा सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे थे.

लगभग 1 साल से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

बेहतरीन स्विंग गेंदबाज होने के बावजूद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. टी 20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने 87 टी 20 मैचों में 90, 121 वनडे में 141 और 21 टेस्ट में 63 विकेट हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें- नेट पर विराट को रोहित शर्मा ने कराई जमकर प्रैक्टिस, कोहली-जडेजा के लिए जमकर की गेंदबाजी, वायरल हुआ VIDEO