VIDEO: W,W,W... रणजी ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार ने मचाया गदर, 3 गेंदों में हिला दी बंगाल की दुनिया, अकेले उड़ा दी आधी टीम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
W,W,W... रणजी ट्रॉफी में Bhuvneshwar Kumar ने मचाया गदर, 3 गेंदों में हिला दी बंगाल की दुनिया, अकेले ही उड़ा दी आधी टीम

भारतीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम से दूर हुए एक साल हो गया है। साल 2022 में उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए मैच खेला था। इसके बाद से ही उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा  लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर को बचाने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख किया और वहां दमदार प्रदर्शन दिखाया। इसी कड़ी में हाल ही में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कातिलाना गेंदबाजी कर टीम इंडिया में वापसी के लिए दरवाजा खटखटा दिया है। 

Bhuvneshwar Kumar ने शानदार गेंदबाजी 

Bhuvneshwar Kumar

भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है, जिसकी शुरुआत 5 जनवरी से हुई। इसमें अब तक बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने भी अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया है। उनकी लगभग छह साल के बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी हुई है।

दरअसल, 12 जनवरी से उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच खेले जा रहे मुकाबले का हिस्सा भुवनेश्वर कुमार भी हैं। वह नीतीश राणा की अगुवाई वाली टीम उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम पहली पारी मे 60 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में बंगाल टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। इस दौरान भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 11.4 ओवर में महज 21 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए। इसमें से पहले 2 विकेट उन्होंने महज 3 गेंदों में हासिल कर लिए थे।

यहां देखें वीडियो -

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Bhuvneshwar Kumar को इंग्लैंड सीरीज में मिलेगा मौका!

bhuvneshwar kumar test

गौरतलब है कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 25 जनवरी से दोनों टीमों के बीच इस श्रृंखला की शुरुआत होगी। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसके लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को इसमें मौका दे सकते हैं।

हालांकि, उन्होंने टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह अंतिम बार सफेद जर्सी में दिखाई दिए थे। इस फॉर्मेट के भुवी ने 21 मुकाबले खेले और 63 सफलताएं हासिल की। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिल पाती है या नहीं!

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team bhuvneshwar kumar Ranji trophy 2024