फिर खतरनाक फॉर्म में लौटे भुवनेश्वर कुमार, बल्लेबाजों का बने काल, 12 विकेट लेकर सेलेक्टर्स के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
bhuvneshwar kumar took 12 wickets in 6 match in up t20 league 2023

Bhuvneshwar Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम में स्विंग के किंग माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से भुवनेश्वर को भारतीय टीम में किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं दी गई है. ऐसा लगता है कि विश्व कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) को ही मान लिया गया है और इसी वजह से नए तेज गेंदबाजों को तो  मौके दिए जा रहे हैं लेकिन भुवी के लिए टीम में जगह नहीं है. लगातार नजरअंदाज होने के बाद भी इस गेंदबाज ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है और जो भी मौके मिल रहे हैं उसमें बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

यूपी टी 20 लीग में भुवी ने बरपाया गेंद से कहर

Bhuvneshwar Kumar Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)  यूपी टी 20 लीग में नोएडा सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहे हैं. काशी रुद्रा के खिलाफ खेले गए मैच में न सिर्फ उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस अनुभवी खिलाड़ी ने पहले तो सिर्फ 23 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 5 चौके लगाए इसके बाद गेंदबाजी के दौरान सिर्फ 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके. हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया.

लीग के टॉप बॉलर रहे भुवी

Bhuvneshwar Kumar Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) यूपी टी 20 लीग में टॉप गेंदबाज के रुप में उभरे हैं. वे टॉप 5 गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं. लीग में अबतक 8 मैचों में वे 12 विकेट ले चुके हैं. किसी भी विपक्षी बल्लेबाज को खेलना उनके लिए मुसीबत साबित हो रहा है और ये गेंदबाज अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को चकमा देने में लगातार सफल हो रहा है.

चयनकर्ताओं को दिखाया आईना

Bhuvneshwar Kumar Bhuvneshwar Kumar

भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता नए गेंदबाजों को मौका देते हुए बेशक लगातार भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को नजरअंदाज कर रहे हैं. लेकिन यूपी लीग में अपने प्रदर्शन से इस खिलाड़ी ने अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति को एक कड़ा संदेश भेज दिया है कि उनमें अभी काफी दमखम बाकी है. बता दें कि भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63, 121 वनडे में 141 और 87 टी 20 में 90 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- एशिया कप से बाहर हुई पाकिस्तान को अब भारत ने दिखाई औकात, वनडे रैंकिंग में रातों-रात तोड़ा घमंड, तीनों फॉर्मेंट में हासिल की बादशाहत

team india bhuvneshwar kumar UP T20 League