Bhuvneshwar Kumar: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच में जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर सीरीज पर बराबरी कर चुकी हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Shamra) के हाथों में है. पहले मैच में जब टीम इंडिया बल्लेबाज़ी करने उतरी तो रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर क्रीज़ पर आते देख सभी दर्शक हैरान रह गये थे. इसलिए दूसरे मुकाबले के आगाज से पहले टीम के तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने बड़ा खुलासा किया है.
Bhuvneshwar Kumar ने बताया क्यों की स्काई ने ओपनिंग
दूसरे टी20 मैच से पहले मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने बताया की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से पारी की शुरुआत करवाई है. सूर्यकुमार यादव से पारी की शुरुआत करवाने के पीछे टीम की क्या सोच है? जब यह सवाल भुवनेश्वर से पूछा गया तो उन्होंने कहा,
'मुझे (Bhuvneshwar Kumar) सच में नहीं पता. लेकिन हां इतना ज़रूर पता है कि कोई थॉट (सोच) प्रोसेस ज़रूर रहा होगा. ये ऐसे ही लिया गया फैसला नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि कप्तान और कोच इसमें कुछ खास निकालने की कोशिश में हैं. हालांकि मुझे ये नहीं पता कि इसके पीछे क्या सोच है लेकिन हां मुझे ये यकीन है कि इसके पीछे कोई गहरी सोच है.'
हम बता दें वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के खिलाफ पहले टी20 मैच में सुर्यकुमार यादव ने पारी की शुरुआत की लेकिन वो सिर्फ 16 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गये थे. इसके बाद इस फैसले की आलोचना शुरू हो गयी थी.
बुमराह के गैरमौजूदगी में मेरा रोल सिर्फ इतना सा होता है
भुवी (Bhuvneshwar Kumar) ने मीडिया के सामने ये भी बताया कि जब टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं होते हैं, तो उनका रोल होता है कि युवा गेंदबाज़ों के साथ ज़्यादा से बात करें और मैच से जुड़ी हर चीज पर उनके साथ चर्चा करें. उन्होंने कहा,
'अगर आप लीड नहीं कर रहे हैं, एक सीनियर के तौर पर अगर आप परफॉर्म कर रहे हैं, तो इससे आपको काफी मजा आता है. अमूमन मैं युवाओं से बात करता हूं कि वो क्या सोच रहे हैं और उन्हें ये भी बताता हूं कि उस स्थिति में मैं क्या सोच रहा हूं. हम छोटी-छोटी चीज़ों पर बात करते हैं जो कि बदलाव ला सकती हैं.'
Arshdeep Singh - Team India
भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह के बारे में भी काफी बात की है. भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ने अर्शदीप के बारे में बात करते हुए कहा कि वो अच्छे से जानते हैं कि क्या ज़रूरी है. भुवनेश्वर कुमार ने कहा,'उसके बारे में सबसे अच्छी चीज़ ये है कि वो ये जानता है कि क्या ज़रूरी है.'