टी20 वर्ल्ड कप का विलेन रोहित शर्मा का बना सबसे बड़ा हथियार, पॉवरप्ले में ही विरोधियों को कर रहा है धराशायी!

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
VIDEO: रोहित शर्मा को देखते ही गोलमोल बातें करने लगे जतिन सप्रू, फिर 'हिटमैन' ने अपने अंदाज में दिया जवाब

Bhuvneshwar Kumar: भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ़ शानदार जीत दर्ज की. टीम ने 5 विकेट से मैच को अपने नाम किया. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला लेते हुए टीम ने पड़ोसी मुल्क को उसी सरजमीं पर हराकर अपना बदला पूरा किया. इस जीत में तेज़ गेंदबाजों का भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. जसप्रीत बुमराह के बिना एशिया कप में आई टीम इंडिया को उनकी कमी कुछ खास नहीं खली और रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को धूल चटाने में कामयाब रहे. इसकी बड़ी वजह एक अनुभवी खिलाड़ी रहा, जो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार का विलेन साबित हुआ था. लेकिन, इस बार वही खिलाड़ी विरोधियों पर भारी पड़ गया.

Bhuvneshwar Kumar की घातक गेंदबाजी के आगे छूटे बल्लेबाजों के पसीने

Bhuvneshwar Kumar

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भुवी (Bhuvneshwar Kumar) ने तेज़ गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर संभालते हुए कसी हुई गेंदबाज़ी की और टीम के कप्तान बाबर आज़म को उन्होंने पॉवरप्ले में सस्ते में चलता किया. जिसके लिए भुवी को जाना जाता है. उन्होंने बाबर का विकेट लेने के साथ भारतीय टीम के जीत की नींव रखी. इसके अलावा कप्तान ने आखरी ओवरों में उनपर भरोसा जताते हुए गेंद थमाई और उन्होंने दो लगातार विकेट चटका कर पाकिस्तान की कमर ही तोड़ दी.

पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने चार ओवर के कोटे में 6.50 इकॉनमी से सिर्फ 26 रन दिए और 4 बड़े विकेट लेकर जीरो से हीरो बन गए. उन्होंने इस दौरान बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली और नसीम शाह को पवेलियन की राह दिखाई. भुवी ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने विरोधियों को ये भी जता दिया कि उन्हें हल्के में लेने की भूल कितनी भारी पड़ सकती है.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद भुवी को निशाने

Bhuvneshwar kumar

दरअसल पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भुवनेश्वर कुमार भी टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा थे. यहां तक कि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उस दौरान अपने नेतृत्व में भवी को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में खेलने का मौका भी दिया था. लेकिन अफसोस कि वो एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके थे. उन्होंने 8.33 की महंगी इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए रन खर्च किए थे. भारतीय दिग्गजों और फैंस की उम्मीदों को तोड़ने के बाद भुवी की जमकर आलोचना हुई थी. उन्हें हार की बड़ी वजह भी माना गया था. लेकिन, एशिया कप 2022 में भुवनेश्वर ही रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार बनकर उभरे हैं जो पॉवरप्ले में ही विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर रहे हैं.

स्विंग किंग के नाम से मशहूर भुवी (Bhuvneshwar Kumar) ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ़ चार विकेट अपने नाम किये. अगर कुल रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 5 पारियों में 9 विकेट झटके है. ऐसे में वो पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ भी बन गये हैं. दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या मौजूद हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 पारियों में 7 विकेट लिए हैं.

भुवनेश्वर कुमार का क्रिकेट करियर

Bhuvneshwar Kumar

मेरठ के रहने वाले भुवी (Bhuvneshwar Kumar) भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 73 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 77 विकेट दर्ज है. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 22.55 तथा इकॉनमी 6.92 की रही है. भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 121 वनडे मैचों में 141 विकेट चटकाए है. हाल फिलहाल में उन्होंने भारतीय टीम के लिए विदेशी दौरों पर भी काफी कमाल किया है.

Rohit Sharma bhuvneshwar kumar IND vs PAK ind vs pak 2022 Asia Cup 2022