Bhuvneshwar Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी स्विंग से क्रिकेत जगत को कई बार हैरान किया है। उन्हें टीम इंडिया (Team India) के सबसे वर्सिटाइल स्विंग गेंदबाजों में से एक माना जाता है।
अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा देने वाले भुवनेश्वर कुमार ने कई बार अपने बल्ले से भी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं। भुवी को दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में जगह नहीं मिली थी। लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से एक बार ऐसा धमाल मचाया था कि आज तक उनकी इस पारी को याद किया जाता है।
यह भी पढ़ेंः बुमराह-गिल और सूर्या बाहर, ईशान-अभिषेक को बड़ा मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया
जब Bhuvneshwar Kumar ने ठोका था शानदार शतक
साल 2012 में दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के दौरान एक मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार अपनी बल्लेबाजी से मैदान पर छाए थे। नार्थ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेले गए मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने 128 रनों की शतकीय पारी खेली थी। भुवनेश्वर कुमार ने सेंट्रल जोन की तरफ से खेलते हुए 253 गेंदों का सामना किया था और इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए थे। किसी भी गेंदबाज द्वारा दलीप ट्रॉफी में ये पारी सबसे यागदार पारियों में शामिल हो गई थी।
गेंदबाजी में भी किया था कमाल
भुवनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले में अपने बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी कमाल का प्रदर्शन किया था। पहली पारी में उन्होंने ऋषि धवन का महत्त्वपूर्ण विकेट हालिस किया था। इसके बाद दूसरी पारी में भी भुवी के हाथ 1 सफलता लगी थी। खास बात ये रही थी कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को सेटल नहीं होने दिया था। जिसके चलते सेंट्रल जोन को पहली पारी के आधार पर जीत मिल गई थी।
Team India में नहीं मिल रहा मौका
भुवनेश्वर कुमार पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2022 में खेला था। जबकि भुवनेश्वर को टेस्ट फॉर्मैट में आखिरी बार साल 2018 में मौका मिल था। भुवनेश्वर कुमार ने इंडिया के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेलें हैं जिसमें उनके नाम कुल 294 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः वापसी के साथ ही बांग्लादेश टी20 सीरीज में कप्तान ईशान किशन, खेलेगी ये 15 सदस्यीय यंग टीम, रिंकू सिंह उपकप्तान