"ये तो सिर्फ लोगों के लिए", भुवनेश्वर कुमार ने IPL के खिलाफ दिया सनसनीखेज बयान, फैंस की खुल जाएंगी आंखें

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ये तो सिर्फ लोगों के लिए", Bhuvneshwar Kumar ने IPL के खिलाफ दिया सनसनीखेज बयान, फैंस की खुल जाएंगी आंखें

पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टी20 क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट गेंदबाजों के लिए नहीं बल्कि दर्शकों के लिए है। भुवनेश्वर कुमार के इस स्टेटमेंट के बाद सनसनी मच गई है। तो आइए जानते हैं कि भुवी (Bhuvneshwar Kumar) ने ऐसा क्यों कहा है?

Bhuvneshwar Kumar ने टी20 को लेकर दिया बड़ा बयान

  • SRH vs PBKS मैच खत्म हो जाने के बाद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा कि टी20 क्रिकेट गेंदबाजों के लिए नहीं बल्कि दर्शकों के लिए है। क्योंकि अंतिम ओवर्स में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा,
  • "यही टी20 खेल की खूबसूरती है, यह दर्शकों के लिए है, गेंदबाजों के लिए नहीं (मुस्कान के साथ कहा)। आखिरी कुछ ओवरों में विकेट काफी बदल गया, हमने रन बनाये और उन्होंने भी रन बनाये। जीत हासिल करना अच्छा रहा।"

Bhuvneshwar Kumar ने शिखर धवन पर दिया बयान

  • भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने बात को आगे बढ़ाते हुए शिखर धवन के विकेट को लेकर बयान दिया। दरअसल, हनरिक क्लासेन ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर उन्हें स्टम्प आउट किया था। उन्होंने बताया,
  • "मैंने उसे (क्लासेन) ऊपर आने के लिए कहा, शिखर बाहर निकल रहा था और मैं विकेट से कुछ हासिल करना चाहता था। मुझे लगता है कि जब मैं पुणे वॉरियर्स के लिए खेल रहा था (पिछली बार उन्होंने एक बल्लेबाज को स्टंप आउट किया था)।"
  • यह इस पर निर्भर करता है कि आप कैसे तैयारी करते हैं। हर कोई जानता है कि मैं क्या करने जा रहा हूं और मुझे पता है कि बल्लेबाज क्या करने जा रहे हैं।"

इन बल्लेबाजों के प्रदर्शन से हुए खुश

  • नीतीश सिंह रेड्डी, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा बतौर बल्लेबाज कमाल के रहे थे। ऐसे में उनके प्रदर्शन से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) काफी खुश हुए और कहा,
  • उन्होंने (नीतीश रेड्डी) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। पिछले गेम में भी हमने देखा कि उन्होंने कैसे बल्लेबाजी की और भारतीय क्रिकेट में युवा प्रतिभाएं सामने आ रही हैं जो एक अच्छा संकेत है।
  • हालांकि, रेड्डी, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने शानदार पावर-हिटिंग दिखाई और हालात का शानदार ढंग से उपयोग किया। 
  • मैच की बात की जाए पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने नीतीश कुमार रेड्डी की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी की मदद से 182 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स 180 रन ही बना पाई और दो रन से मुकाबला गंवा दिया। इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट झटकी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shikhar dhawan bhuvneshwar kumar Indian Premier League (IPL) heinrich klaasen IPL 2024